Saharanpur News : सहारनपुर में शमशान घाट में नीम के पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी मिली

सहारनपुर में शमशान घाट में नीम के पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी मिली
UPT | युवक और युवती की लाश फंदे पर लटकी मिली

Sep 04, 2024 12:05

दोनों रस्सी से बने फंदे से नीम के पेड़ पर लटके मिले थे। बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों एक बिरादरी के थे।

Sep 04, 2024 12:05

Short Highlights
  • थाना नानौता क्षेत्र के गांव खुडाना का मामला 
  • पेड़ के पास खड़ी ​मिली युवक की बाइक
  • पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची मौके पर  
Saharanpur News : सहारनपुर के थाना नानौता क्षेत्र के गांव खुडाना के शमशान घाट में नीम के पेड़ पर बुधवार को सुबह एक युवक और युवती की लाश फंदे पर लटकी मिली। नीम के पेड़ के पास युवक की बाइक खड़ी मिली है। आज सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शवों को लटके देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

लोगों से दोनों शवों की पहचान कराई
पुलिस ने आसपास के लोगों से दोनों शवों की पहचान कराई। शवों की ​शिनाख्त खुडाना निवासी सचिन सैनी (22) पुत्र लक्ष्मी चंद और बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव दल्हेडी निवासी सलोनी (20) के रूप में हुई। दोनों रस्सी से बने फंदे से नीम के पेड़ पर लटके मिले थे। बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों एक बिरादरी के थे।

ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई
युवक युवती के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युगल ने आत्महत्या की है या किसी ने दोनों की हत्या कर पेड़ पर शवों को लटका दिया है। पुलिस दोनों ही संभावनाओं को मानकर जांच कर रही है। 

Also Read

छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकली दवाई बरामद की, 5 आरोपी गिरफ्तार 

18 Sep 2024 08:45 PM

सहारनपुर सहारनपुर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई : छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकली दवाई बरामद की, 5 आरोपी गिरफ्तार 

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने देवबंद के गांव मंझौल जबरदस्तपुर में एक खेत में छापामारी की। जहां पर टीम ने नकली दवा की फैक्ट्री को पकड़ा है। सेंटर की टीम ने उत्तराखंड के भगवानपुर और रायपुर भगवानपुर में भी छापामारी की है। और पढ़ें