Saharanpur news : रेलवे ट्रैक पर किसान, ट्रेनें रद्द होने से रेलयात्रियों की बढ़ी मुश्किल

रेलवे ट्रैक पर किसान, ट्रेनें रद्द होने से रेलयात्रियों की बढ़ी मुश्किल
UPT | पंजाब में ​किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात प्रभावित।

Apr 22, 2024 15:50

पंजाब के शंभू में पिछले 17 अप्रैल से किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इसके चलते दिल्ली से मेरठ और सहारनपुर होते हुए पंजाब जाने वाली अधिकांश ट्रेनें प्रभावित हुई...

Apr 22, 2024 15:50

Short Highlights
  • पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर शुरू किया आंदोलन
  • दिल्ली से मेरठ होते हुए पंजाब जाने वाली अधिकांश ट्रेनें निरस्त
  • कई ट्रेनों के रूट बदलने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
Saharanpur news : लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में किसान एक बार फिर से आंदोलनरत हो गए हैं। किसानों ने पंजाब में रेलवे ट्रैक पर धरना दे दिया है। पंजाब के शंभू में पिछले 17 अप्रैल से किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इसके चलते दिल्ली से मेरठ और सहारनपुर होते हुए पंजाब जाने वाली अधिकांश ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा है। कई ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त किया है। किसान के रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठने से ट्रेनों का टाइमटेबल गड़बड़ा गया है। 

गोल्डन टेंपल और जनशताब्दी सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है। मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल के अलावा जनशताब्दी सहित सात ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है। जबकि छह ट्रेनों ने यात्रियों को रेलवे स्टेशन कई घंटे तक इंतजार कराया। ट्रेनों के कैसिंल होने से रेलवे को प्रतिदिन लाखें का राजस्व घाटा हो रहा है।

14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार रद्द
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस, 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, 04523 सहारनपुर-नंगलडैम मेमू एक्सप्रेस, 04502 ऊना हिमाचल-हरिद्वार मेमू एक्सप्रेस, 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस और 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार रद्द रही।

कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से
इनके अलावा अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस नौ घंटे, अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस चार घंटे, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस पौने चार घंटे और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलकर सहारनपुर पहुंची। 

Also Read

इमरान मसूद बोले, सड़क पर नमाज अल्लाह को भी...

8 Jul 2024 01:01 PM

सहारनपुर चंद्रशेखर के बयान पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया : इमरान मसूद बोले, सड़क पर नमाज अल्लाह को भी...

मसूद का कहना है कि प्रतिबंध के बाद सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियां उचित नहीं हैं, क्योंकि ये स्थान सरकारी संपत्ति हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी धार्मिक समुदाय को सार्वजनिक स्थानों पर अपना अधिकार जमाने की अनुमति... और पढ़ें