पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। यह युवक दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था और रील बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था। यही नहीं चंदे के नाम पर लोगों से रुपये भी ऐंठ रहा था।
पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर घूमने वाले को पकड़ा : वर्दी में जमाता था रौब,चंदे के नाम पर ऐंठता था रुपये
Nov 04, 2024 17:54
Nov 04, 2024 17:54
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
सोमवार को पुलिस ने मंडी समिति रोड पर चेकिंग के दौरान वर्दी पहने फर्जी दरोगा को पकड़ लिया। पहले तो पुलिस भी समझ नहीं पाई। जब एक रेहड़ी पर हाथों में रुपये लेकर वीडियो बनाता नजर आया तो पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद युवक के पास पुलिस पहुंची और पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपी फर्जी दरोगा मोहम्मद शादाब ने बताया कि वर्दी पहनकर लोगों को डरा-धमकाकर रुपये ऐंठता था। वर्दी पहनकर रखने से किसी को शक भी नहीं होता था। इसी के बहाने वीडियो बना लेता हूं।
यू-ट्यूबर भी है मोहम्मद शादाब
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया फर्जी दरोगा मोहम्मद शादाब यू-ट्यूबर भी है। पुलिस की वर्दी में पहली बार वीडियो बना रहा था, ताकि लोगों में रौब जमा रहे। इसके अलावा अन्य कई वीडियो बनाकर यू-ट्यूबर पर डालता रहा है। इसके पास से पुलिस वर्दी, पुलिस वर्दी मोनोग्राम व शोल्डर बैज स्टार,पी-कैप का ताज बरामद हुआ है।
ये भी पढ़े : आगरा में सेना का विमान क्रैश : उड़ते वक्त आसमान में लगी आग, दो पायलट ने कूदकर बचाई अपनी जान
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें