आतिशबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार : कार का सनरूफ खोल की थी हुड़दंगई, एक चिंगारी ने खाक की गाड़ी

कार का सनरूफ खोल की थी हुड़दंगई, एक चिंगारी ने खाक की गाड़ी
UPT | आतिशबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार

Nov 28, 2024 09:35

सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंदेवड़ा गांव में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने कार के सनरूफ से खड़े होकर आतिशबाजी कर...

Nov 28, 2024 09:35

Saharanpur News : सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंदेवड़ा गांव में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने कार के सनरूफ से खड़े होकर आतिशबाजी कर न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में डाल दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फतेहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया। बता दें कि गाड़ी आग की लपटों में घिरकर जलकर खाक हो गई।

सनरूफ से आतिशबाजी करते वक्त गिरी चिंगारी
बारात चढ़ाई का माहौल था। ढोल-नगाड़ों की धुन पर बाराती नाच-गाकर जश्न मना रहे थे। इसी बीच एक युवक गाड़ी की सनरूफ खोलकर खड़ा हो गया और आतिशबाजी करने लगा। तभी एक चिंगारी गाड़ी की छत पर गिरी और तुरंत आग भड़क गई। देखते ही देखते गाड़ी में लपटें उठने लगीं।

बहादुरी से बचाई गई युवक की जान
घटना के वक्त मौजूद एक व्यक्ति ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उसने अपनी जैकेट को मुंह पर लपेटकर जलती गाड़ी के पास जाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच अन्य बारातियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

वीडियो वायरल होने के बाद हो रही ट्रोलिंग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आग लगते ही बारातियों में भगदड़ मच गई। लोग अब इस युवक को ट्रोल कर रहे हैं और उसकी लापरवाही को आड़े हाथों ले रहे हैं। कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि "जान जोखिम में डालकर आतिशबाजी करने की क्या जरूरत थी?" कुछ लोगों ने इसे 'हीरो बनने की कोशिश' बताया है।

प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे जश्न को मातम में बदल सकते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं हो रहे थे पेश

28 Nov 2024 07:40 PM

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार : कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं हो रहे थे पेश

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बिजनौर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उन्हें अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई और वह तुरंत रिहा हो गए... और पढ़ें