मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर : पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से पाया काबू

पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से पाया काबू
UPT | आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी 

Apr 13, 2024 15:45

यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित एक पेपर में मिल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था...

Apr 13, 2024 15:45

Muzaffarnagar News : यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित एक पेपर में मिल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। अचानक लगी आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने 10 दमकल गाड़ियों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग के कारण लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
 
घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा मार्ग पर पारिजात पेपर मिल है। बताया गया है कि रोज की तरह शनिवार सुबह भी मिल में मजदूर काम कर रहे थे। पेपर मिल के एक हिस्से में वेस्ट पेपर पड़ा हुआ था। इस एरिया में मजदूर काम नही कर रहे थे। तभी अचानक वेस्ट पेपर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक लगी आग को देख मिल में अफरा-तफरी फैल गई और सभी मजदूर वहां से बाहर निकल गए

घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल विभाग ने 10 पानी के टैंकरों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनिमत रही आग से कोई हताहत नही हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी, इसकी भी जानकारी की जा रही है। 

Also Read

कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं हो रहे थे पेश

28 Nov 2024 07:40 PM

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार : कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं हो रहे थे पेश

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बिजनौर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उन्हें अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई और वह तुरंत रिहा हो गए... और पढ़ें