FIR दर्ज न होने पर काटा बिजली कनेक्शन : सहारनपुर में बिजली कर्मचाओं के साथ हुई मारपीट के मामले में नया मोड़

सहारनपुर में बिजली कर्मचाओं के साथ हुई मारपीट के मामले में नया मोड़
UPT | Symbolic Image

Jan 15, 2025 16:10

सहारनपुर के सांवतखेड़ी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट और अभद्रता की। बिजली विभाग की टीम बकाया वसूलने और चेकिंग के लिए गांव पहुंची थी, लेकिन गांववालों ने उनका विरोध किया और आरोप है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

Jan 15, 2025 16:10

Short Highlights
  • बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट
  • चेकिंग और बकाया वसूलने पहुंची थी टीम
  • नाराज कर्मचारियों ने काटा कनेक्शन
     
Saharanpur News : सहारनपुर के सांवतखेड़ी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट और अभद्रता की। बिजली विभाग की टीम बकाया वसूलने और चेकिंग के लिए गांव पहुंची थी, लेकिन गांववालों ने उनका विरोध किया और आरोप है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसके बाद, बिजली कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर बिजली कर्मचारी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

नाराज कर्मचारियों ने काटा बिजली कनेक्शन
इसके बाद पुलिस ने उल्टा बिजली कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया, जिससे और अधिक नाराज होकर कर्मचारियों ने थाने का बिजली कनेक्शन ही काट दिया। जानकारी के मुताबिक, थाने पर 2.80 लाख रुपए का बकाया था। यह घटनाक्रम बड़गांव बिजलीघर पर तैनात जेई मुकेश कुमार के नेतृत्व में हुआ था, जब टीम चेकिंग के लिए सांवतखेड़ी गांव पहुंची थी।


कर्मचारियों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सहारनपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय बिजलीघर के पेट्रोल मैन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद, मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारी थाने पहुंचे और हंगामा किया। जेई मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्रता की और पुलिस ने उल्टा उनके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्होंने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया। थाने पर 2,80,702 रुपए का बकाया था, जिसे ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने यह कदम उठाया। हालांकि, थाना प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग से जुड़े मामलों के लिए अलग थाना निर्धारित है, और उन्होंने दावा किया कि किसी भी बिजली कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया गया।

Also Read

ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

15 Jan 2025 07:00 PM

मुजफ्फरनगर अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का विरोध : ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह... और पढ़ें