मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के पलड़ी रोड पर एक दलित युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के बेटे और भतीजे सहित 8 से 10 दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया...
Muzaffarnagar News : दलित युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
Dec 31, 2024 21:15
Dec 31, 2024 21:15
दोस्त के साथ बाल कटवाने गया था युवक
दरअसल, मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के पाली गांव निवासी एक दलित युवक सन्नी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्त शीनू के साथ बाल कटवाने आया था, जहां उसके साथ ये घटना हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।
हॉकी और डंडों से किया वार
इस घटना का आरोप पाली गांव के प्रधान के बेटे और भतीजों पर लगा है। आरोप है कि पहले इन आरोपियों ने सन्नी की बाइक को कार से टक्कर मारी और इसके बाद, उसके जमीन पर गिरते ही उसपर हॉकी और डंड़ों से हमला किया। इस मारपीट में सन्नी की मौत हो गई, जबकि उसका शीनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक के दोस्त को भी प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। इसके बाद, एसपी सिटी नारायण प्रजापति ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की।
आरोपी मौके से फरार
दूसरी तरफ आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस विवाद का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मृतक के परिवार और पूरे इलाके में घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- सहारनपुर से बड़ी खबर : डकैत बोला- बैंक मैंने लूटा, पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में बेगुनाहों को गोली मारी
Also Read
3 Jan 2025 11:32 PM
उत्तर प्रदेश के जलालाबाद स्थित ऐतिहासिक किले के संरक्षण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठन और मनहार खेड़ा दुर्ग कल्याण समिति किले को पुरातत्व विभाग को सौंपने की मांग कर रहे हैं। और पढ़ें