गाजियाबाद में घने कोहरे से शून्य पर दृश्यता : बढ़ी ठिठुरन, सड़क से लेकर रेलमार्ग तक प्रभावित

बढ़ी ठिठुरन, सड़क से लेकर रेलमार्ग तक प्रभावित
UPT | घने कोहरे से दृश्यता शून्य पर

Jan 04, 2025 20:49

सड़कों पर थोड़ी सी दूर का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद साहित पूरे एनसीआर के इलाकों में घना कोहरा छाया है।

Jan 04, 2025 20:49

Short Highlights
  • रात से ही गाजियाबाद में छाया हुआ है घना कोहरा
  • घने कोहरे के कारण हाईवे और एक्सप्रेस पर रूके वाहन 
  • शहर में भी रेग-रेगकर आगे बढ़ रहे वाहन 
Ghaziabad weather update : गाजियाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण गाजियाबाद में दृश्यता शून्य पर पहुंच गई है।

कोहरे के कारण शुक्रवार की रात से ठिठुरन अधिक बढ़ गई
कोहरे के कारण शुक्रवार की रात से ठिठुरन अधिक बढ़ गई है। इस समय चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है। इससे दृश्यता शून्य हो गई है। सड़कों पर थोड़ी सी दूर का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद साहित पूरे एनसीआर के इलाकों में घना कोहरा छाया है। 

यातायात हुआ प्रभावित
कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क से लेकर रेलमार्ग तक कोहरे के कारण इस समय प्रभावित हैं। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेग-रेगकर चल रहे हैं। जबकि हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण वाहन एक किनारे खड़े कर दिए गए हैं और कोहरा कम होने का इंतजार किया जा रहा है। 

Also Read

नोएडा में पूर्व DGP की पत्नी से जमीन ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

6 Jan 2025 10:23 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व DGP की पत्नी से जमीन ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

महिला ने नोएडा में एक प्लॉट खरीदा था और उसकी रजिस्ट्री भी कराई थी, लेकिन 2020 में रिटायरमेंट के बाद जब वह अपनी संपत्ति देखने पहुंचीं तो ज़मीन पर किसी और का कब्जा पाया। चार साल तक पुलिस से मदद की... और पढ़ें