मुजफ्फरनगर दंगा : योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत बीजेपी नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत बीजेपी नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
UPT | कपिल देव अग्रवाल

Oct 21, 2024 23:07

करीब 11 साल पहले यानी 31 अगस्त 2013 को थाना सिखेड़ा के ग्राम नंगला मंदौड़ में हुई हिंदू महा पंचायत में शामिल होकर कथित रूप से...

Oct 21, 2024 23:07

Muzaffarnagar News : करीब 11 साल पहले यानी 31 अगस्त 2013 को थाना सिखेड़ा के ग्राम नंगला मंदौड़ में हुई हिंदू महा पंचायत में शामिल होकर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में अदालत में मुकदमा चल रहा था। आज सिविल जज सीनियर डिवीजन देवेंद्र फौजदार ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।



ये नेता भी रहे शामिल
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व मंत्री अशोक कटारिया, पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, योगेश समेत एक दर्जन से भी ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : सरसावा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन : उड़ानें शुरू होने में लगेगा समय, कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

27 अगस्त 2013 को हुई थी घटना
जानसठ थाना क्षेत्र के कवाल गांव में 27 अगस्त 2013 को शाहनवाज और मलिकपुरा गांव का रहने वाले सचिन और गौरव की हत्या के बाद 31 अगस्त को नंगला मंदौड़ में पंचायत हुई थी और फिर जिसके बाद मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था। थाना सिखेड़ा पुलिस ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान समेत 14 लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण, निषेधाज्ञा उल्लंघन रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Also Read

एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

22 Nov 2024 03:37 PM

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के स्कूल में चले लात-घूसे : एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें