भाजपा की जीत पर राकेश टिकैत का विवादित बयान : बोले- देश गड्ढे में जाएगा और पूरा बिकेगा

बोले- देश गड्ढे में जाएगा और पूरा बिकेगा
UPT | राकेश टिकैत

Oct 08, 2024 23:17

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

Oct 08, 2024 23:17

Muzaffarnagar News : हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बढ़ती हुई जीत के रुझानों पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत ने एक विवादित बयान दिया है। मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि इतनी नाराजगी के बावजूद अगर बीजेपी सरकार बनाती है, तो "देश गड्ढे में जाएगा और देश पूरा का पूरा बिकेगा।"

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बढ़ सकता टोल शुल्क : यूपीडा ने मांगे नए आवेदन, जानिए कितना बढ़ेगा रेट

टिकैत ने जताई नाराजगी
राकेश टिकैत ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के प्रति जनता की नाराजगी का उल्लेख किया और कहा कि "यह समझ में नहीं आ रहा कि इतनी नाराजगी के बावजूद कैसे जनता सरकार को फिर से मौका दे रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि कुछ न कुछ घालमेल जरूर हो रहा है, जो चुनाव परिणामों को प्रभावित कर रहा है। टिकैत ने कहा, "बीजेपी के रुझानों में सीटें आगे चल रही हैं, जबकि माहौल उनके खिलाफ है। यह सब कैसे हो रहा है, यह समझ से परे है।"



कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रतिक्रिया
इस बीच, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हार मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "मेरे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार हम बहुमत के करीब पहुंच रहे हैं। कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है और हमने कई सीटें जीती हैं।" हुड्डा ने यह भी दावा किया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की जीत हो रही है, लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, "आप लोग डटे रहो, बहुमत आ रही है। बॉल उनके पास है लेकिन गोल हम मारेंगे।"

यह भी पढ़ें- खुशखबरी : आगरा फोर्ट से पाकिस्तान बॉर्डर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दिवाली पर किया खास इंतजाम

चुनावी माहौल
हरियाणा में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है। जहां एक ओर बीजेपी अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वासित नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता लगातार अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। टिकैत का बयान इस बात का संकेत है कि किसान आंदोलन के बावजूद बीजेपी की जीत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, ये चुनावी परिणाम न केवल हरियाणा के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे आगामी चुनावों की दिशा भी तय हो सकती है। सभी की निगाहें अब अंतिम परिणामों पर हैं, जो आने वाले समय में स्पष्टता लाएंगे।

Also Read

पतंग की उड़ान ने बिगाड़ा सपा का गणित, मुस्लिम मतों में बंटवारे से बढ़ी मुश्किलें

24 Nov 2024 05:09 PM

मुजफ्फरनगर Meerapur By-Election : पतंग की उड़ान ने बिगाड़ा सपा का गणित, मुस्लिम मतों में बंटवारे से बढ़ी मुश्किलें

मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) को भारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे मुख्य कारण कम मतदान और मुस्लिम मतदाताओं का बिखराव रहा। और पढ़ें