Muzaffarnagar News :  पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हिंडन नदी के बीच किया ध्वजारोहण

पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हिंडन नदी के बीच किया ध्वजारोहण
UPT | नदी में ध्वजारोहण करते ग्रामीण 

Aug 17, 2024 02:47

मुजफ्फरनगर स्थित सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने स्वतंत्रा दिवस के दिन यमुना नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हिंडन नदी में...

Aug 17, 2024 02:47

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर स्थित सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने स्वतंत्रा दिवस के दिन यमुना नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हिंडन नदी में पानी के बीच जाकर ध्वजारोहण किया। इतना ही नही देर रात तक ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे और नदी में ही रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पुल बनाने का वादा होने पर ही बाहर निकलेंगे। 

मांग नही मानने तक नदी में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू   
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फनरगनर के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को यमुना नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर हिंडन नदी के पानी में घुसकर ध्वजारोहण किया। ग्रामीणों ने कहा कि नदी पर पुल ना बनने से प्रतिदिन ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा का कहना है कि सिकंदरपुर गांव में पुल का निर्माण नहीं होने से नदी के पानी में उतरकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक ग्रामीण नदी के पानी से से बाहर नहीं निकलेंगे।
  

बार-बार की गई मांग, मगर नहीं दिया प्रशासन ने ध्यान
किसानों का कहना है कि पुल नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें  प्रतिदिन कड़ी मशक्कत करके हिंडन नदी को पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार प्रशासन से नदी पर पुल बनवाने की मांग की गई, मगर प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन सिकंदरपुर से ही शुरू किया जाएगा। 

Also Read

म्यांमार से आए दो युवक पकड़े, भारत विरोधी गतिविधि में शामिल होने का अंदेशा

12 Dec 2024 04:19 PM

सहारनपुर देवबंद में एनआईए की छापेमारी : म्यांमार से आए दो युवक पकड़े, भारत विरोधी गतिविधि में शामिल होने का अंदेशा

एनआईए और पुलिस की टीम ने दारुल उलूम के अब्दुलहक (टपरी) मोहल्ले में छापा मारा। दोनों संदिग्ध यहां किराए पर एक कमरा लेकर रह रहे थे और पास के एक मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। और पढ़ें