Saharanpur News : DM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्व की गई एक्सपायरी ड्रिंक, सर्वे हुआ तो खुला राज, मचा हड़कंप

DM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्व की गई एक्सपायरी ड्रिंक, सर्वे हुआ तो खुला राज, मचा हड़कंप
UPT | ड्रिंक के टैट्रा पैक एक्सपायरी डेट

Mar 17, 2024 19:18

डीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपायरी डेट ड्रिंक की सर्व की गई। मीडियाकर्मियों ने इस ड्रिंक को गटा-गट निगल गए, किसी ने एक्सपायरी डेट पर ध्यान ही नहीं दिया। जब इस बात...

Mar 17, 2024 19:18

Short Highlights
  • डीलर के गोदाम में छापेमारी
  • दुकान में रखे सभी खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग की गई
Saharanpur News :  डीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपायरी डेट ड्रिंक की सर्व की गई। मीडियाकर्मियों ने इस ड्रिंक को गटा-गट निगल गए, किसी ने एक्सपायरी डेट पर ध्यान ही नहीं दिया। जब इस बात का पता चला कि प्रेस वार्ता में सर्व किए गए ड्रिंक के टैट्रा पैक एक्सपायरी डेट के थे तो हड़कंप मच गया। इसके बाद दुकान से सारी मिठाईयां और ड्रिंक्स की सेपंलिग कराई गई है।

खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग की गई
रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम ने निर्वाचन नियमावली के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। यहां प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को साॅफ्ट ड्रिंक सर्व की गई। सभी मीडियाकर्मी प्रेस वार्ता के बाद ड्रिंक पीकर निकल गए। इसके बाद पता चला कि टैट्रा पैक एक्सपायरी डेट के थे। बताया जा रहा है कि पैक पर एक्सपायरी डेट आठ मार्च की थी। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट के पास ही स्थित उस स्वीट्स की दुकान पर छापेमारी की गई। यहां रखे सभी तरह के खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग की गई है।

डीलर के गोदाम में छापेमारी
दुकान स्वामी का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है। कैरेट के अंदर अलग-अलग एक्सपायरी डेट के टैट्रा पैक थे। बाहर वाले पैक पर एक्सपायरी नहीं थी। बल्क में कैरेट दे दी गई, इस वजह से गड़बड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश आया था। आदेश की पूर्ति के लिए 15 मार्च को डीलर के यहां से माल मंगाया था। डीलर से यहां से आए माल में गड़बड़ी थी। दुकानदार ने बताया कि जब उनके यहां खाद्य विभाग की टीम आई तो उन्होंने डीलर का बिल दिखा दिया। इसके बाद तुरंत काॅल करके पांच पेटी माल और मंगाया। इस माल में भी इसी तरह से अंदर एक्सपायरी डेट की ड्रिंक निकली। इसके बाद टीम ने डीलर के गोदाम में छापेमारी की है।

Also Read

किसानों ने कहा-साहब हम जिंदा हैं! गन्ना समिति चुनाव की वोटर लिस्ट में जिंदा किसानों को दिखाया गया मृत

20 Sep 2024 12:48 AM

शामली Shamli News : किसानों ने कहा-साहब हम जिंदा हैं! गन्ना समिति चुनाव की वोटर लिस्ट में जिंदा किसानों को दिखाया गया मृत

शामली जिले में गन्ना समिति के डेलीगेट चुनाव को लेकर किसानों के बीच भारी हंगामा हो गया। गन्ना समिति के चुनावों में शामली क्षेत्र के 50 से अधिक किसानों को मतदाता सूची में मृत दर्शाते हुए उनके नाम काट दिए गए। और पढ़ें