ट्रेन नंबर 14681-82 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक अंबाला तक ही चलेगी। इसकी वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है...
सर्दियों में रेल यात्रा होगी कठिन : सहारनपुर में तीन महीने तक नहीं चलेंगी 16 ट्रेनें, जानें सबकुछ
Sep 29, 2024 15:39
Sep 29, 2024 15:39
- सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनें तीन महीने के लिए बंद रहेंगी
- एक दिसंबर से एक मार्च नहीं होगा इन ट्रेनों का संचालन
- सर्दियों में कोहरे को देखते हुए लिया गया निर्णय
कोहरे के कारण लिया गया फैसला
दरअसल, ऐसा देखा गया है कि सर्दियों में ट्रेनों में देरी की समस्या आम हो जाती है, जिससे लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पाती हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी कारण रेलवे ने दिसंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
16 ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा
गौरतलब है कि इस दौरान, सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस, ऋषिकेश एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस और लालकुआं एक्सप्रेस जैसी 16 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस स्थिति से यात्रियों को विशेष रूप से प्रभावित होने की आशंका है।
ये ट्रेनें रहेंगी बंद
- 14617 - पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक
- 14618 - अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 14523 - बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस: 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
- 14524 - अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
- 14605 - ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 14606 - जम्मूतवी-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
- 14615 - लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
- 14616 - अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
- 15903 - डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 15904 - चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 2 मार्च तक
- 12317 - कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
- 12318 - अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
- 12357 - कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
- 12358 - अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस: 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 18103 - टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक
- 18104 - अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक
Also Read
24 Nov 2024 05:09 PM
मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) को भारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे मुख्य कारण कम मतदान और मुस्लिम मतदाताओं का बिखराव रहा। और पढ़ें