सर्दियों में रेल यात्रा होगी कठिन : सहारनपुर में तीन महीने तक नहीं चलेंगी 16 ट्रेनें, जानें सबकुछ

सहारनपुर में तीन महीने तक नहीं चलेंगी 16 ट्रेनें, जानें सबकुछ
UPT | Indian Railway

Sep 29, 2024 15:39

ट्रेन नंबर 14681-82 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक अंबाला तक ही चलेगी। इसकी वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है...

Sep 29, 2024 15:39

Short Highlights
  • सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनें तीन महीने के लिए बंद रहेंगी
  • एक दिसंबर से एक मार्च नहीं होगा इन ट्रेनों का संचालन
  • सर्दियों में कोहरे को देखते हुए लिया गया निर्णय
Saharanpur News : रेलवे ने आने वाले दिनों में संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को तीन महीने के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ट्रेनें बंद होने की सूची भी जारी कर दी गई है। जिसमें, ट्रेन नंबर 14681-82 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक अंबाला तक ही चलेगी। इसकी वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

कोहरे के कारण लिया गया फैसला
दरअसल, ऐसा देखा गया है कि सर्दियों में ट्रेनों में देरी की समस्या आम हो जाती है, जिससे लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पाती हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी कारण रेलवे ने दिसंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।



16 ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा
गौरतलब है कि इस दौरान, सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस, ऋषिकेश एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस और लालकुआं एक्सप्रेस जैसी 16 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस स्थिति से यात्रियों को विशेष रूप से प्रभावित होने की आशंका है।

ये ट्रेनें रहेंगी बंद
  • 14617 - पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक
  • 14618 - अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 14523 - बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस: 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 14524 - अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • 14605 - ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 14606 - जम्मूतवी-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
  • 14615 - लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
  • 14616 - अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
  • 15903 - डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 15904 - चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 2 मार्च तक
  • 12317 - कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
  • 12318 - अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस: 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • 12357 - कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
  • 12358 - अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस: 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 18103 - टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • 18104 - अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस: 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 30 सितंबर को आगरा-झांसी रूट की चार ट्रेनें रद्द, 8 गाड़ियां भी होंगी प्रभावित

Also Read

बोले- देश गड्ढे में जाएगा और पूरा बिकेगा

8 Oct 2024 06:20 PM

मुजफ्फरनगर भाजपा की जीत पर राकेश टिकैत का विवादित बयान : बोले- देश गड्ढे में जाएगा और पूरा बिकेगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। और पढ़ें