सहारनपुर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में धर्म गुरुओं, हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया...
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन : हिंदू संगठनों ने कहा- जब तक एक नहीं होंगे, हम कुछ नहीं कर पाएंगे...
Dec 08, 2024 18:36
Dec 08, 2024 18:36
स्वामी दीपांकर का बयान
स्वामी दीपांकर महाराज ने अपने बयान में कहा, 'जब साथ खड़े होने का समय आता है और किसी को अपने निजी कार्यों की याद आ जाए, तो यह संकेत है कि आपकी कौम का अंत होने वाला है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है। सहारनपुर का हिंदू समाज एकजुट हो रहा है और यह संदेश दे रहा है कि न तो हिंदू बटेगा और न ही कटेगा।'
'हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा'
सिख धर्म गुरु अमरपाल ने कहा, 'हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। जब तक हम एक नहीं होंगे, तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे। हमारे विचारधारा को एक होना चाहिए। हिंदू समाज आज आपस में बटा हुआ है, चाहे वह किसी धड़े या राजनीतिक मंच को लेकर हो। हमें शपथ लेनी होगी कि हम किसी भी राजनीतिक तंत्र से प्रभावित नहीं होंगे, हमें बटना नहीं है।'
'हिंदूओं को एकजुट होकर बंद मुठ्ठी की तरह खड़ा होना चाहिए'
धर्मगुरु देशमुख ने कहा, 'हमने कश्मीर, पाकिस्तान और अब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार देखा है। छोटे बच्चों को फांसी दी जा रही है, हमारी बहू-बेटियों के साथ दुराचार हो रहा है और हमारे व्यापारों को लूटा जा रहा है। बांग्लादेश में जो आज हो रहा है, वह कोई नई घटना नहीं है।' यह घटना पीढ़ियों से चलती आ रही है, बाबर के समय से लेकर बांग्लादेश तक हिंदुओं पर अत्याचार होते आए हैं। उनकी बहू-बेटियों के साथ बदसलूकी की जाती रही है और उनके परिवारों को तोड़ा जाता रहा है। जब हिंदू समाज बटा है, तभी हिंदू समाज पर आक्रमण हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदूओं को एकजुट होकर बंद मुठ्ठी की तरह खड़ा होना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो कोई भी हमारी तरफ उंगली उठाने की हिम्मत नहीं कर सकेगा, न तो तलवार और न ही उंगली।
'बांग्लादेश के दो टुकड़े किए जाएं'
उन्होंने कहा, "जब इजराइल ने फिलिस्तीन में हमला किया, तो पूरी मुस्लिम दुनिया एकजुट हो गई और मुस्लिमों की रक्षा के लिए आवाज उठाई। इसी तरह, दुनिया भर के हिंदू समाज को भी एकजुट होना चाहिए। जिस दिन हिंदू समाज एक साथ गर्जेगा, उस दिन सारे विधर्मी बिखर जाएंगे और कोई भी हमारी ताकत को चुनौती नहीं दे सकेगा। ये आपके खड़ा होने के लिए योग्य नहीं रहेंगे। हिंदू समाज को एक ऐसी मजबूत और तेज आवाज उठानी चाहिए कि यह आवाज बांग्लादेश तक पहुंचे। यह आवाज केवल बांग्लादेश तक ही नहीं, बल्कि जी-8 तक पहुंचनी चाहिए। बांग्लादेश के दो टुकड़े किए जाएं और एक हिस्सा हमारे हिंदू भाई-बहनों को दिया जाए। विधर्मी और हम एक साथ नहीं रह सकते हैं।"
'जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम'
पुलिस ने हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शन और जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पीएसी (पुलिस अर्जेंसी कोर) के जवानों सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जुलूस के कारण यातायात में कोई रुकावट न हो, इसके लिए दिल्ली रोड पर एक तरफ सड़क पर जुलूस निकाला जाएगा, जबकि दूसरी सड़क पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। इस जुलूस में करीब 5 से 6 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
Also Read
12 Dec 2024 01:30 AM
सहारनपुर में नगर निगम की ओर से संपत्तियों पर किए गए सर्वे के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने मानकमऊ स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया। और पढ़ें