सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
सहारनपुर में सड़क हादसा : ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत
Dec 09, 2024 21:41
Dec 09, 2024 21:41
रविवार देर रात हुआ हादसा
हादसा अंबाला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ऑडी कार द्वारा बलवंतपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर मारने के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली दो बाइकों से टकरा गई, जिससे हादसे में युवकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया
इस हादसे में शिवा पुत्र राजकुमार और अमन पुत्र जयकिशन निवासी सरसावा की मौत हो गई, जबकि सोनू, रणवीर, राव टीपू, जावेद घायल हो गए। घटना का पता लगने पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हादसे में ट्रैक्टर चालक व कार चालक को भी चोट आई।
Also Read
12 Dec 2024 01:30 AM
सहारनपुर में नगर निगम की ओर से संपत्तियों पर किए गए सर्वे के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने मानकमऊ स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया। और पढ़ें