शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय सस्पेंड : पहली पोस्टिंग में दिखा भ्रष्टाचार वाला चेहरा, केमिस्ट से कहा था- दुकान चलानी है तो पैसे निकाल
शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय सस्पेंड : पहली पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के आरोप, केमिस्ट से कहा था- दुकान चलानी है तो पैसे निकाल
Dec 31, 2024 15:51
Dec 31, 2024 15:51
वायरल वीडियो ने खोली भ्रष्टाचार की पोल
वायरल वीडियो में निधि पांडेय को साफ-साफ कहते सुना गया, "बार्गेनिंग न करियो, दुकान चलानी है या नहीं, अगर चलानी है तो जो पैसा बताया है निकाल। नहीं तो तेरे यहां इतनी कमियां हैं, सीधे एफआईआर होगी। अब तू खुद देख ले।" इस वीडियो ने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की सच्चाई को उजागर कर दिया। यह भी सामने आया है कि यह निधि पांडेय की पहली पोस्टिंग थी। बीते दिनों उन्होंने शामली के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था और ओके रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उसी दौरान किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सार्वजनिक कर दिया।
शासन की कड़ी कार्रवाई
निधि पांडेय के खिलाफ प्रमुख सचिव पी. गुरूप्रसाद ने आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया कि प्रथम दृष्टया अधिकारी का व्यवहार सरकारी सेवा नियमावली और भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति का उल्लंघन है। निधि पांडेय को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के तहत निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है। जांच के लिए सहायक आयुक्त (औषधि) मुरादाबाद मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
केमिस्टों में खुशी का माहौल
इस कार्रवाई के बाद शामली के केमिस्टों ने राहत की सांस ली। केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज सिंह मलिक ने जिलाधिकारी और शासन का धन्यवाद देते हुए कहा, "यह भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जीत है।" केमिस्टों ने हनुमान धाम पर ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया।
Also Read
3 Jan 2025 09:31 AM
गोलियों की आवाज सुनकर पत्नी बाहर की ओर दौड़ी और सीधा पति के कमरे में पहुंची जहां पर सुरेश लहुलूहान हालात में बिस्तर पर पड़े थे और हमलावर भाग गए। और पढ़ें