उत्तर प्रदेश के सागर पाहुजा, जो 3 अगस्त को बैंकॉक, थाईलैंड और हांगकांग की यात्रा पर गए थे, 9 अगस्त से लापता हैं। उनके मोबाइल फोन के स्विच ऑफ होने के बाद से परिवार और दोस्तों की चिंता बढ़ गई है।
Saharanpur News : बैंकॉक और हांगकांग यात्रा के बाद से लापता हुआ युवक, परिजनों में चिंता का माहौल
Aug 17, 2024 22:10
Aug 17, 2024 22:10
9 अगस्त को किया था परिवार को आखिरी फोन
सागर के परिवार ने बताया कि यात्रा के शुरुआती दिनों में उनका संपर्क बना हुआ था और उन्होंने बैंकॉक से अपनी सुरक्षित यात्रा की जानकारी भी दी थी। लेकिन 9 अगस्त के बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और तब से कोई संवाद नहीं हो पाया। इस अप्रत्याशित घटना ने परिवार के साथ-साथ दोस्तों को भी गहरे संकट में डाल दिया है।
भारतीय दूतावास से भी कोई ठोस जानकारी नहीं
परिवार ने इस मामले की जानकारी भारतीय दूतावास को दी, लेकिन अब तक दूतावास से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। दूतावास के अधिकारी सागर के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति और स्थान को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहारसहारनपुर, यूपी का सागर पाहुजा 3 अगस्त को बैंकॉक, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग गया था। 9 अगस्त से मोबाइल स्विच ऑफ है। पता चला है कि एयरपोर्ट पर हॉन्गकॉन्ग इमिग्रेशन वालों ने उसको रोका था। इसके बाद से सागर की कोई खबर नहीं है। एम्बेसी वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे।@MEAIndia @CGIHongKong pic.twitter.com/UYFH8Al32V
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 17, 2024
सागर के परिवार ने विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है और आशा व्यक्त की है कि जल्द ही सागर का पता चल जाएगा। इस स्थिति ने परिवार के सदस्यों को अत्यधिक चिंता में डाल दिया है, और वे सागर की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Also Read
15 Jan 2025 07:00 PM
मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह... और पढ़ें