Varanasi News : गोपी राधा में हुआ 108 कन्याओं का पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर हुए लोग

गोपी राधा में हुआ 108 कन्याओं का पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर हुए लोग
UPT | कन्या पूजन

Apr 16, 2024 12:28

रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी पर्व पर 108 गौरी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया। जिसमें एलकेजी से कक्षा...

Apr 16, 2024 12:28

Varanasi News : रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी पर्व पर 108 गौरी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया। जिसमें एलकेजी से कक्षा पांच तक की सभी कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. मनोज कुमार शाह व निदेशक डा. शालिनी शाह ने विधि विधान से कन्याओं की पूजा व अर्चना की।

सभी कन्याओं के पांव पखारे 
कार्यक्रम में सभी कन्याओं के पैर पखारे गए। श्रृंगार किया गया तथा फल, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वरूप भेंट प्रदान की गई। मोनिका दास, आकांक्षा तिवारी, वेदप्रकाश पांडे तथा छात्राओं द्वारा माता के भजन तथा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर देवी स्वरूपा सभी कन्याएं हर्षित एवं प्रसन्न थीं।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, उप निदेशिका स्मृति शाह, सहायक निदेशिका सलोनी शाह, उप प्रबंधक अभिनव भट्ट, विद्यालय समन्वयक रत्नेश गोविंद सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारियों ने भी कन्याओं का मंगल तिलक व मौली बांधकर वंदन किया। इसी के साथ कन्या पूजन कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि तथा अभिभावक भी उपस्थित थे।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें