वाराणसी के चौधरी चरण सिंह रोडवेज बस स्टेशन पर पिछले माह 22 तारीख को एंटी करप्शन टीम द्वारा बाबू रियाजुद्दीन को पचास हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। जिसमें...
Varanasi News : रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Sep 05, 2024 21:30
Sep 05, 2024 21:30
धमकी देने का लगाया आरोप
शिकायकर्ता रमेश सिंह ने बताया कि गुरूवार को क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अधिकारी एस राजलिंगम एवं कमिश्नर से मिला। अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया। रमेश सिंह ने अपने पत्रक में निवेदन किया है कि गौरव वर्मा अपने सहयोगियों के साथ मुझ पर दबाव बना रहे हैं और मुझे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे मेरी जान माल का खतरा है। इससे गौरव वर्मा की गिरफ्तारी किया जाए ।
डीएम और मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
रमेश सिंह ने बताया कि पिछले महीने विजिलेंस की टीम द्वारा रोडवेज परिसर में जो छापेमारी की गई थी। वह मेरे ही शिकायत पर की गई थी। जिसमें रोडवेज का बाबू रियाजुद्दीन गिरफ्तार हुआ। जिसमें गौरव वर्मा रीजनल मैनेजर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रमेश सिंह ने आगे कहा कि उनके सहयोगियों द्वारा मेरे घर पर जाकर लगातार मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसी को लेकर जिला अधिकारी एवं मंडल आयुक्त वाराणसी के यहां ज्ञापन दिया। बताया है कि मेरे द्वारा अधिकारियों को बताया गया कि उनकी गिरफ्तारी न होने से मेरी जान का खतरा हो सकता हैँ। जिस पर अधिकारियों ने गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है।
Also Read
15 Sep 2024 07:26 PM
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर निवासी व्यक्ति के आवास पर यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी कुशल जायसवाल द्वारा मारपीट एवं हंगामा किया गया। रोशनी कुशल जायसवाल ने आरोप लगाया कि व्यक्ति द्वारा पिछले 4 सालों से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ टिप्पणी कर रह... और पढ़ें