भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सुबह 10:30 बजे वाराणसी के काल भैरव मंदिर और 10:55 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये...
Varanasi News : काल भैरव की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बाबा से मांगा आशीर्वाद
May 27, 2024 13:25
May 27, 2024 13:25
#WATCH वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Z7QkmPlbd4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
दर्शन कर कही ये बातें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी सनातन धर्म को आगे बढ़ाने वाली भारत की संस्कृति से जुड़ा विषय है। काशी सनातन की पोषक नगरी है। उन्होंने कहा कि समाज मंगलमय रहे, सतगुरु की जय हो, समाज मंगल में रहे, सभी में सुख शांति रहे और मंगलमय तरीके से देश आगे बढ़े। मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। मैं जब भी यहां आता हूं, काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है। मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार 400 पार के साथ आगे बढ़ें।
#WATCH वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है...समाज मंगलमय रहे। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उसे और ताकत प्राप्त हो।… https://t.co/kmY4cqexkY pic.twitter.com/UaLe9GyBB4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
दिन के बाकी कार्यक्रम
शाम 5:00 बजे बुनकरों और कारीगरों के साथ संवाद।
शाम 6:10 बजे प्रभावशाली मतदाताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Also Read
26 Nov 2024 12:10 PM
वाराणसी में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से 1989 से 2017 तक लगातार भाजपा विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी 'दादा' का सोमवार सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय दादा का इलाज वाराणसी के ओरियाना... और पढ़ें