Varanasi News : काल भैरव की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बाबा से मांगा आशीर्वाद

काल भैरव की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बाबा से मांगा आशीर्वाद
UPT | काल भैरव के दर्शन करते जेपी नड्डा

May 27, 2024 13:25

भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सुबह 10:30 बजे वाराणसी के काल भैरव मंदिर और 10:55 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये...

May 27, 2024 13:25

Varanasi News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार की सुबह वाराणसी के काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये। काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन कर अपने दिन के काम को आगे बढ़ाया। 
दर्शन कर कही ये बातें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी सनातन धर्म को आगे बढ़ाने वाली भारत की संस्कृति से जुड़ा विषय है। काशी सनातन की पोषक नगरी है। उन्होंने कहा कि समाज मंगलमय रहे, सतगुरु की जय हो, समाज मंगल में रहे, सभी में सुख शांति रहे और मंगलमय तरीके से देश आगे बढ़े। मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। मैं जब भी यहां आता हूं, काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है। मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार 400 पार के साथ आगे बढ़ें। 
दिन के बाकी कार्यक्रम
शाम 5:00 बजे बुनकरों और कारीगरों के साथ संवाद। 
शाम 6:10 बजे प्रभावशाली मतदाताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें