एयर इंडिया पर दुर्व्यवहार का आरोप : वाराणसी की यशोधरा दीक्षित ने सुनाई आपबीती, एक्स पर जाहिर की नाराजगी

वाराणसी की यशोधरा दीक्षित ने सुनाई आपबीती, एक्स पर जाहिर की नाराजगी
UPT | यशोधरा दीक्षित वीडियो जारी कर शिकायत दर्ज कराते हुए

Aug 02, 2024 00:34

वाराणसी की समाज सेविका और शिक्षण संस्थान की प्रबंधक पूजा दीक्षित की पुत्री यशोधरा दीक्षित (23) ने एयर इंडिया पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है।

Aug 02, 2024 00:34

Varanasi News : वाराणसी की समाज सेविका और शिक्षण संस्थान की प्रबंधक पूजा दीक्षित की पुत्री यशोधरा दीक्षित (23) ने एयर इंडिया पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। यशोधरा ने बताया कि वह दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थीं, और एयर इंडिया के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता और मनगढ़ंत आरोप लगाकर धमकाया।

यशोधरा ने सुनाई आपबीती
यशोधरा दीक्षित ने विस्तार से बताया कि उन्होंने बनारस से दिल्ली और फिर दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी। उनकी फ्लाइट AI-101 थी और उन्हें मूल रूप से 19-A सीट आवंटित की गई थी, जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त भुगतान भी किया था। जब वह बोर्डिंग गेट पर पहुंचीं, तो स्टाफ ने उनका बोर्डिंग पास ले लिया और उनकी सीट बदलकर 19-A की जगह 49-F कर दी। जब यशोधरा 19-A सीट पर पहुंचीं, तो वहां पहले से ही एक युवक बैठा हुआ था। इस पर उन्होंने स्टाफ से बात की, तो स्टाफ ने उन्हें अकेली लड़की समझ कर दूसरी जगह दो युवकों के बीच में बैठने को कहा, जिससे वह असहज महसूस करने लगीं। अंततः उन्हें 15-C सीट दी गई।

एयर इंडिया पर दुर्व्यवहार का आरोप
यशोधरा ने बताया कि पिछले 10 सालों से वह सफर कर रही हैं, लेकिन 31 जुलाई का अनुभव उनके लिए बेहद कष्टदायक रहा। यात्रा के दौरान उन्हें ठीक से खाना भी नहीं दिया गया और उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया गया। यशोधरा ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर साजिश रची और उन्हें धमकाया।

यशोधरा ने एक्स पर जाहिर की नाराजगी
यशोधरा दीक्षित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से एयरलाइंस के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की और भारत सरकार तथा एयर इंडिया से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपील की कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वह आगे किसी और के साथ न हो। यशोधरा ने कहा कि हम बच्चे लोग अपने हिसाब से सफर करते हैं और हमें इस तरह की दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए।

समर्थन में उतरे लोग
यशोधरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर कई लोगों ने उनकी समर्थन में प्रतिक्रिया दी है। इस घटना ने एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

वाराणसी में सादी वर्दी में इंस्पेक्टर की लोगों ने की पिटाई, बोलते रहे मैं थानाध्यक्ष हूं फिर भी किसी ने नहीं सुनी बात, वीडियो वायरल

23 Nov 2024 10:04 PM

वाराणसी Varanasi News : वाराणसी में सादी वर्दी में इंस्पेक्टर की लोगों ने की पिटाई, बोलते रहे मैं थानाध्यक्ष हूं फिर भी किसी ने नहीं सुनी बात, वीडियो वायरल

जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें