Chandauli News : चलती ट्रेन से फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी, महाराष्ट्र के नागपुर में दर्ज हुई एफआईआर

चलती ट्रेन से फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी, महाराष्ट्र के नागपुर में दर्ज हुई एफआईआर
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 20, 2024 19:06

दानापुर से सिकंदराबाद जा रही अप दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी हो गया। हैंडबैग में 50 हजार रुपये...

Nov 20, 2024 19:06

Chandauli News : दानापुर से सिकंदराबाद जा रही अप दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी हो गया। हैंडबैग में 50 हजार रुपये नकदी सहित सोने चांदी के गहने थे। घटना सोमवार की रात बक्सर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच हुई। फौजी ने महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। 



हैंडबैग में पचास हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन
बिहार के छपरा जिला के दिधवारा निवासी फौजी कृष्ण मोहन राय महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सीताबाड़ी में रहता है। सोमवार को वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस से नागपुर के लिए चला था। वह ट्रेन के ए-1 कोच के 43 नंबर सीट पर सवार था। रात में सोते समय बक्सर और पीडीडीयू जंक्शन के बीच कहीं चोरों ने रोशनी का लाल रंग का हैंडबैग चुरा लिया। हैंडबैग में पचास हजार रुपये नकद के साथ मोबाइल फोन, सोने का नेकलेस, सोने की चेन, कान का झुमका, कान की बाली सहित सोने चादी के गहने थे। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर कृष्ण मोहन ने इधर उधर तलाश की, लेकिन चोर का पता नहीं चला। बाद में उसने नागपुर में पहुंचने पर जीआरपी में तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में अवैध अस्पताल सील : SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ​सिंह ने बताया कि इस तरह के चोरी की सूचना नहीं मिली है। यदि नागपुर में मुकदमा दर्ज हुआ होगा तो वह रेफर होकर आएगा। इसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

Also Read

कहा- गोधरा कांड की असल सच्चाई को उजागर करती है फिल्म

20 Nov 2024 07:37 PM

वाराणसी वाराणसी में विधायक ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट" : कहा- गोधरा कांड की असल सच्चाई को उजागर करती है फिल्म

वाराणसी दक्षिणी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी समर्थकों के साथ सिगरा आईपी माल में गोधरा कांड पर आधारित मूवी "द साबरमती रिपोर्ट" देखी। गोधरा कांड की सच्चाई पर आधारित मूवी है। जिसमें मीडिया की भूमिका दिखाई गई है। और पढ़ें