Varanasi News : बनारस रेलवे कारखाना में गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई...

बनारस रेलवे कारखाना में गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई...
UPT | बनारस रेलवे कारखाना परिसर में हटाया गया अतिक्रमण।

Dec 31, 2024 14:41

बनारस रेलवे कारखाना (बरेका) परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बरेका प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। इस अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान प्रशासनिक भवन के सामने, सब्जी मार्केट सहित...

Dec 31, 2024 14:41

Varanasi News : बनारस रेलवे कारखाना (बरेका) परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बरेका प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। इस अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान प्रशासनिक भवन के सामने, सब्जी मार्केट सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाया गया।

क्यों चलाया गया अभियान
बनारस रेलवे कारखाना में साल के अंतिम दिन मंगलवार को अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानों एवं आवंटित दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बरेका प्रशासन ने अभियान चलाया। इसमें BLW के सिनेमा हाल के जलपान, मोटर वाहन रिपेयरिंग सहित आधा दर्जन दुकानें हैं, जहां आवंटित स्थान से ज्यादा अतिक्रमण किया गया था। इसके खिलाफ अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके बाद गोमती मार्केट के पास सब्जी मार्केट में अभियान चलाया गया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ दुकानदार अपने हाथों से सामान हटाने लगे, जिससे नुकसान से बचा जा सके।

आवंटित दुकानों की होती है चेकिंग
बनारस रेलवे कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बनारस रेलवे कारखाना समय-समय पर आवंटित दुकानों की चेकिंग का अभियान चलाता है। इस दौरान आवंटित जगह से ज्यादा अतिक्रमण किए गए दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है। इसी के तहत आज सिनेमा हॉल के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है।

Also Read

रेलवे पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल

6 Jan 2025 01:28 PM

जौनपुर महाकुंभ से पहले जफराबाद में बड़ा अलर्ट : रेलवे पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन ने खास तैयारी की है। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इस गिरफ्तारी ने कई सवाल उठाए हैं कि क्या ये संदिग्ध ... और पढ़ें