Chandauli News : चंदौली के रण में 10 प्रत्याशी, 17 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

चंदौली के रण में 10 प्रत्याशी, 17 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 15, 2024 20:10

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दौरान नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सकुशल संपन्न हो गई। जिसमें 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । बुधवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों के …

May 15, 2024 20:10

Chandauli News : लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दौरान नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सकुशल संपन्न हो गई। जिसमें 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । बुधवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए और वही 17 प्रत्याशी के पर्चों में खामियां होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की ओर से नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। जांच के बाद 10 प्रत्याशी ही मैदान में है, लेकिन देखना है कि इस चुनावी जंग में कौन प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस लेता है। नाम वापसी 17 में निर्धारित की गई है। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहता वह अपना नाम वापस ले सकता है।

नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी
लोकसभा चंदौली संसदीय क्षेत्र के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी की गई। जहां चुनावी जंग लड़ने के लिए 27 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन इसमें 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए और 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में खामियां मिलने कारण उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उसमें समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नाथ पांडेय और बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य के साथ अन्य छोटे दल व निर्दल शामिल हैं। छोटे दलों में सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से अरविंद कुमार पटेल, मौलिक अधिकार पार्टी से राजेश विश्वकर्मा, समझदार पार्टी से राम गोविंद, युग तुलसी पार्टी से शेर सिंह,भागीदारी पार्टी पी से शोभनाथ, जय हिंद नेशनल पार्टी से संजय कुमार सिन्हा और संतोष कुमार निर्दलीय शामिल हैं। वही जिनके नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से उर्मिला, राष्ट्रीय जन संचार दल से दीपेंद्र सिंह, भारतीय जवान किसान पार्टी से दिलीप, इंडियन नेशनल पार्टी से पदमा किन्नर, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी से मुरलीधर श्रीवास्तव, जनता राज पार्टी से लक्ष्मी नारायण शामिल हैं। वही निर्दलीय रूप में नामांकन करने वाले गोपाल, देवारु, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मदन,मृत्युंजय, रजनीश कुमार, रवि शंकर,लक्ष्मण,लियाकत अली व सिद्धार्थ प्राण बाहू शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की माने तो खारिज हुए नामांकन पत्रों में खामियां मिलने के कारण उनके नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं।

Also Read

कार्यपरिषद ने लिया अहम फैसला, शिक्षकों को मिला शोध निर्देशन का अधिकार

27 Jul 2024 08:39 AM

वाराणसी काशी विद्यापीठ : कार्यपरिषद ने लिया अहम फैसला, शिक्षकों को मिला शोध निर्देशन का अधिकार

स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को छात्रों के शोध कार्य में सह-निदेशक (को-गाइड) की भूमिका निभाने का अधिकार प्रदान किया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद... और पढ़ें