सरकार द्वारा आधा-अधूरा किसानों को मुआवजा देकर कार्य किए जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों का आरोप है कि नेशनल हाईवे किनारे हम लोगों का गांव बसा है। यहां की जमीन की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बिस्वा के हिसाब से है।
Chandauli News : भारत माला रोड के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों में रोष
May 17, 2024 00:12
May 17, 2024 00:12
सरकार द्वारा आधा-अधूरा किसानों को मुआवजा देकर कार्य किए जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों का आरोप है कि नेशनल हाईवे किनारे हम लोगों का गांव बसा है। यहां की जमीन की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बिस्वा के हिसाब से है। सरकार भारत माला रोड के निर्माण के दौरान मनमाने तरीके से तीन से साढ़े तीन लाख रुपये बिस्वा के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है जो काफी कम है। इसमें भी आधा किसानों को मुआवजा दिया गया है । अभी तक बहुत से किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा हीला हवाली किया जा रहा है। चेताया कि अगर किसानों के जमीन का बिना मुआवजा दिए निर्माण कार्य शुरू हुआ तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसको लेकर गांव के किसान विक्की यादव, कन्हैया यादव, महेंद्र गुप्ता, कमलेश गोंड, राजनाथ राम, शर्मा राम, राम लोटन, संतोष यादव, बाबूलाल यादव, निरंजन यादव, विकास रंजन आदि आक्रोश व्यक्त किया।
Also Read
11 Dec 2024 07:40 PM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के बीच बुधवार को IIT BHU के निदेशक कार्यालय के समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। और पढ़ें