कार्तिक पूर्णिमा पर चंदौली में दुखद घटना : गंगा नदी और तालाब में डूबीं चार लड़कियां, दो के शव मिले

गंगा नदी और तालाब में डूबीं चार लड़कियां, दो के शव मिले
UPT | शोकाकुल परिजन

Nov 15, 2024 14:16

जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और तालाब में पूजा सामग्री विसर्जित करने के दौरान चार लड़कियां गंगा में डूब गईं। तलाश के बाद दो लड़कियों के शव बरामद हुए। एक को मल्लाहों ने बचा लिया जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है।

Nov 15, 2024 14:16

Chandauli News : जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और तालाब में पूजा सामग्री विसर्जित करने के दौरान चार लड़कियां गंगा में डूब गईं। तलाश के बाद दो लड़कियों के शव बरामद हुए। एक को मल्लाहों ने बचा लिया जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

पहली घटना : तालाब में पूजन सामग्री विसर्जित करने पहुंची दो चचेरी बहनें डूबी
पहली घटना चंदौली सदर कोतवाली में हुई। यहां पूजन सामग्री तालाब में विसर्जित करने पहुंची दो चचेरी बहनें डूब गईं। इसमें दोनों की मौत हो गई। दूसरी घटना अलीनगर थाना के कैली गंगा घाट पर हुई। यहां गंगा स्नान के दौरान किशोरी डूब गई। मल्लाहों ने एक को बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।


जसुरी निवासी बबीता उर्फ ​​खुशबू (22) और खुशी (14) दोनों बहनें कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गांव के तालाब पर गई थीं। इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी, उसे बचाने के प्रयास में उसकी दूसरी बहन भी गहरे पानी में चली गई। साथ गई छोटी लड़की ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक परिजन पहुंचे, दोनों चचेरी बहनें डूब चुकी थीं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के साथ ही रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने शवों को स्टमार्टम के लिए भेजा
इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि सदर कोतवाली के जसुरी गांव के तालाब में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करते समय दो बहनें डूब गईं। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें : Raebareli News : बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाई गंगा में छलांग, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी...
दूसरी घटना : कैली गंगा घाट पर स्नान करने गईं दो बहनें गंगा में डूबीं
दूसरी घटना में अलीनगर थाना के कैली गंगा घाट पर माता पिता के साथ स्नान करने गई दो बहने गंगा में डूब गईं। मटकुट्टा गांव निवासी संजय चौहान बेटी सरस्वती (08) बहन प्रतिमा के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी। स्नान करते समय दोनों गंगा में डूब गई। यह देख कर मल्लाहों ने प्रयास कर प्रतिमा को बचा लिया लेकिन सरस्वती का पता नहीं चला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई और तलाश शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : Gonda News : कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.....

Also Read

सीएम का ओएसडी बताकर पहुंचे थे आरोपी, वीडियो वायरल होने पर लिया एक्शन

15 Nov 2024 03:34 PM

वाराणसी 41 लाख की लूट में इंस्पेक्टर समेत दो पर केस दर्ज : सीएम का ओएसडी बताकर पहुंचे थे आरोपी, वीडियो वायरल होने पर लिया एक्शन

वाराणसी के पहड़िया (सारनाथ) स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए की फड़ से 41 लाख रुपये लूट के मामले में करीब एक सप्ताह बाद कार्रवाई की गई... और पढ़ें