नौजवानों, बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होने संसदीय क्षेत्र के...
Chandauli News : सांसद वीरेंद्र सिंह ने गृह मंत्री से की मुलाकात, जिले में मांगा आरक्षित भर्ती केंद्र
Aug 01, 2024 22:16
Aug 01, 2024 22:16
आरक्षी भर्ती केंद्र खोले जाने की मांग
चंदौली जनपद नक्सल प्रभावित व धान का कटोरा कहा जाता है। लेकिन यहां से नौजवान बड़ी तादाद में पुलिस, पीएसी व आर्मी के भर्ती के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। यहां के नौजवानों को भर्ती होने के लिए देश के कोने-कोने में जाना पड़ता है। चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने नौजवानों बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने व भर्ती केंद्र जनपद में खोले जाने का आश्वासन दिया था। इसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह से मिलकर संसदीय क्षेत्र के धानापुर और सकलडीहा में सरकारी भूमि उपलब्ध होने के उपरांत आरक्षी भर्ती केंद्र खोले जाने की मांग पत्र के माध्यम से की है।
गृह मंत्री ने दिया आश्वासन
इस दौरान इन्होंने कहा कि इससे नौजवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती होने का इनके जनपद में अवसर मिलेगा। मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां के बेरोजगारो को देखते हुए कैडेट भर्ती केंद्र खोले जाने का काम अमल में लाया जाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 05:58 PM
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें