अगरतला स्पेशल ट्रेन दुर्घटना से बाल-बाल बची : इंजन के नीचे फंसी बाइक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान

इंजन के नीचे फंसी बाइक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 30, 2024 15:05

डीडीयू पटना रूट पर पौरा गांव समीप शुक्रवार को अगरतला स्पेशल ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। ट्रैक पार करते समय एक बाइक ट्रेन के नीचे आ गई। कुछ दूर तक घसीटने की वजह से ट्रेन के नीचे से धुआं निकलने लगा...

Nov 30, 2024 15:05

Chandauli News : डीडीयू पटना रूट पर पौरा गांव समीप शुक्रवार को अगरतला स्पेशल ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। ट्रैक पार करते समय एक बाइक ट्रेन के नीचे आ गई। कुछ दूर तक घसीटने की वजह से ट्रेन के नीचे से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक कर बाइक को निकाला। इस दौरान वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई।

रेलवे ट्रेक में फंसी बाइक
अगरतला स्पेशल ट्रेन गाड़ी नम्बर 01665 रानी कमलापति से अगरतला शुक्रवार को डाउन लाइन से जा रही थी। पौरा गांव के समीप एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करने लगा। बाइक ट्रैक में फंस गई और तब तक अगरतला स्पेशल ट्रेन आ गई। जिसके बाद चालक बाइक को छोड़ भाग निकला। बीच पटरी पर बाइक होने से बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और करीब 100 मीटर घसीटते हुए चलती रही।



वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज
इस दौरान इंजन के नीचे से आग की चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका और ग्रामीणों के सहयोग से बाइक को नीचे से निकाला। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। स्टेशन मास्टर उपेंद्र चौधरी ने बताया कि बाइक नीचे आ जाने से ट्रेन खड़ी रही। आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेकर वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Also Read

नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

26 Dec 2024 07:17 PM

गाजीपुर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें