समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने नवीन मंडी समिति में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों के साथ धान खरीद की प्रक्रिया की समीक्षा की गई...
सपा सांसद का मुख्यमंत्री पर पलटवार : विरेंद्र सिंह बोले- भाजपाइयों को देख भागती हैं बेटियां
Nov 09, 2024 19:07
Nov 09, 2024 19:07
- सपा सांसद ने की अधिकारियों के साथ बैठक
- डीएपी की किल्लत पर उठाए सवाल
- सपा सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
डीएपी खाद की कमी की हो जांच- सपा सांसद
सांसद वीरेंद्र सिंह ने गेहूं की बुआई से पहले डीएपी खाद की भारी कमी की ओर इशारा किया और सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकारी गोदामों में इफको की डीएपी खाद नहीं भेजी जाती और दूसरे ब्रांड का खाद भेजा जाता है, तो इसकी जांच कराई जाएगी। सांसद का कहना था कि इस समस्या से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है और अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो इसका असर पूरे कृषि क्षेत्र पर पड़ेगा।
भाजपा नेताओं पर लगाया आरोप
बैठक के दौरान, वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर भी कड़ा पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को देखकर महिलाएं और बहनें डर के कारण भाग जाती हैं। उन्होंने चिम्यानंद और कुलदीप सेंगर जैसे विवादित भाजपा नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। इसके साथ ही, उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और जौनपुर की घटनाओं का भी हवाला दिया और कहा कि इन घटनाओं में शामिल लोग कौन थे, यह अब किसी से छिपा नहीं है।
केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र
सांसद ने जिले में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों में घोटाले का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि इस घोटाले की जांच के लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन दो बार जिला प्रशासन को पत्र देने के बाद भी जांच की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। वीरेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच को लेकर प्रशासन की लापरवाही की आलोचना की और कहा कि अगर इस घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं की जाती, तो वह इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कई अन्य नेता भी उपस्थित थे, जिनमें सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव, राजा खान, छोटू तिवारी, रमेश यादव, मुसाफीर चौहान, दिलीप पासवान, सुदामा यादव, अजय मौर्या और मुकेश यादव सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी नेताओं ने किसानों और स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी चिंताओं को साझा किया और सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी की मंडी में चोरों का धावा : 200 बोरी सरसों उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस
Also Read
12 Nov 2024 08:00 PM
बिरनो के जंगीपुर मंडी समिति खेल मैदान में युवा कल्याण एवं खेल संघ के समन्वय से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और पढ़ें