Chandauli News : प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने बदला रूट, अब छिवकी से चलेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें

प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने बदला रूट, अब छिवकी से चलेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें
UPT | ट्रेनों के रूट में बदलाव।

Jan 15, 2025 15:51

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। अब ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की बजाय प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर चलेंगी, जिससे यात्रियों को ...

Jan 15, 2025 15:51

Chandauli News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान भारी भीड़ और यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। वाराणसी और प्रयागराज के बीच चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। अब ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की बजाय प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर चलेंगी, जिससे महाकुंभ क्षेत्र में अधिक यात्री सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

इन ट्रेनों के लिए बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वतीचंद्र ने जानकारी दी कि 25 फरवरी तक अप (आगामी) दिशा में और 26 फरवरी तक डाउन (वापसी) दिशा में उधना दानापुर एक्सप्रेस को प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 22 फरवरी तक अप दिशा में और 25 फरवरी तक डाउन दिशा में एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस भी छिवकी से होकर चलेगी।

इनके अलावा, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, जो 23 फरवरी तक अप दिशा में और 25 फरवरी तक डाउन दिशा में चलती है, वह भी अब प्रयागराज छिवकी से होकर गुजरेगी। इसी प्रकार, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, जो 27 फरवरी तक अप दिशा में और 28 फरवरी तक डाउन दिशा में चलेगी, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर रुकते हुए अपनी यात्रा जारी रखेगी। 

लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस, जो 21 फरवरी तक डाउन दिशा में और 26 फरवरी तक अप दिशा में यात्रा करती है, वह भी छिवकी में रुकते हुए अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी। 

 यात्रियों को मिलेगी  बेहतर सेवा
यह परिवर्तन महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि के कारण किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और प्रयागराज जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ की समस्या से भी निपटा जा सकेगा।

Also Read

18 जनवरी तक काली पट्टी  बांधकर करेंगे विरोध

15 Jan 2025 07:43 PM

वाराणसी निजीकरण के टेंडर प्रकाशित होने पर बिजलीकर्मियों का बढ़ा आक्रोश : 18 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विरोध सभा आयोजित की... और पढ़ें