Chandauli News : सांस्कृतिक कार्निवल में डीडीयू डिविजन विजेता, सोनपुर उपविजेता, जानें डिटेल... 

सांस्कृतिक कार्निवल में डीडीयू डिविजन विजेता, सोनपुर उपविजेता, जानें डिटेल... 
UPT | सांस्कृतिक कार्निवल में विजयी प्रतिभागी।

Oct 19, 2024 11:19

ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय सांस्कृतिक कार्निवल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के...

Oct 19, 2024 11:19

Chandauli News : ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय सांस्कृतिक कार्निवल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।  

ऐसी हुईं प्रतियोगिताएं
चार दिनों तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं, जैसे कैंप क्राफ्ट, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, पेंटिंग, रंगोली पैयरनिंग प्रोजेक्ट्स, फूड प्लाजा, मार्च पास्ट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। सर्वांगीण विकास से संबंधित क्रिया-कलापों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में ए, बी, सी तीन ग्रेड निर्धारित थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूर्व मध्य रेल के दानापुर, धनबाद, सोनपुर, समस्तीपुर, गढ़हरा और डीडीयू जिला संघ के स्काउट गाइड रोवर रेंज ने प्रतिभाग किया। 

कार्निवाल का थीम 'आवर कल्चर और हेरिटेज' था
शुक्रवार देर शाम पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का आगमन रेलवे स्कूल स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुआ। इस अवसर पर स्काउट गाइड ने विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्निवाल का थीम 'आवर कल्चर और हेरिटेज' था। इसमें हमारे भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत से संबंधित विभिन्न क्रिया-कलापों का आयोजन हुआ। इस वृहद आयोजन को संपन्न करने में राज्य मुख्यालय जिला संघ और रेल मंडल के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन का समापन 19 अक्टूबर को होगा। इन प्रतियोगिताओं में डीडीयू जिला में संघ विनर और सोनपुर जिला संघ रनर रहा।  प्रतिभागियों में बहुत उत्साह एवं आनंद का वातावरण रहा। 

Also Read

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला नैक B++ ग्रेड, फिर से मूल्यांकन की आवाज उठी

19 Oct 2024 11:45 PM

वाराणसी Varanasi News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला नैक B++ ग्रेड, फिर से मूल्यांकन की आवाज उठी

काशी विद्यापीठ परिसर में 07 से 09 अक्टूबर तक नैक पीयर टीम ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद शनिवार को परिणाम जारी किया... और पढ़ें