भूमि पूजन पर पांच लाख गायत्री मंत्रो का जाप महामना द्वारा कराया गया था। बीएचयू आइटी के पहले प्रोफ़ेसर चार्ल्स ए किंग को बनाया गया जो एक इतिहास हैं।
Madan Mohan Malviya : नहीं मानीं मुश्किलों से हार, बेहतर शिक्षा के लिए बनाई बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
Dec 25, 2023 14:40
Dec 25, 2023 14:40
गायत्री मंत्र के जाप से गूंज उठा था परिसर
1896 में एनी बेसेंट ने सेंट्रल हिन्दू स्कूल बना दिया था। महामना और एनी बेसेंट का सपना था कि एक ऐसे विश्वविद्यालय की नींव रखी जाए, जिससे नए भारत का सृजन हो। 1905 में कुंभ मेले के दौरान प्रस्ताव सभी के सामने लाया गया। सरकार को उस समय एक करोड़ रुपए जमा करने थे। भिक्षाटन और सहयोग के जरिए 1915 में पूरा पैसा जमा कर दिया गया। भूमि पूजन पर पांच लाख गायत्री मंत्रो का जाप महामना द्वारा कराया गया था। बीएचयू आइटी के पहले प्रोफ़ेसर चार्ल्स ए किंग को बनाया गया जो एक इतिहास हैं।
शिमला में भी बनाने चाहते थे बीएचयू
पहले बीएचयू की नींव सामने घाट की ओर डालने की योजना थी। लेकिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने की वजह से स्थान बदल दिया गया। देश भर से आए विद्वानों के बीच बीएचयू की पहली ईट रखी गई। मालवीय जी का सपना बीएचयू को लेकर काफी दूरदर्शी था। वो चाहते थे कि शिमला में भी बीएचयू की तरह यूनिवर्सिटी खोला जाए। दरभंगा नरेश उस समय चाहते थे कि संस्कृत यूनिवर्सिटी शारदा विद्यापीठ के नाम से बने एनी बेसेंट चाहती थी यूनिवर्सिटी आफ इंडिया नाम दिया जाये।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें