मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई। सूचना...
Chandauli News : बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में आग, टल गई बड़ी घटना, जानें कैसे हुआ हादसा...
Nov 02, 2024 15:53
Nov 02, 2024 15:53
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मुगलसराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार की देर रात्रि अचानक धुआं उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। चूंकि दीपावली का पर्व होने के कारण बैंक की शाखा बंद थी, लिहाजा स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई। सूचना पर पहुंचे बैंक के मैनेजर ने शाखा का ताला खुलवाकर चेक किया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना सामने आई। फायरकर्मियों ने आग बुझाकर बड़ी घटना होने से बचा लिया।
क्या कहते हैं बैंक मैनेजर
बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने बताया कि वायर की रिपेयरिंग दो दिन पूर्व कराई गई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग पकड़ ली थी। आग की घटना में वायरिंग जल गई है। कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। समय रहते ही बड़ी घटना को लोगों की मदद से टाल दिया गया है।
Also Read
2 Jan 2025 06:11 PM
गाजीपुर जनपद में मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए हैं और पढ़ें