Chandauli News : घर में लगी आग से नगदी समेत लाखों की क्षति

घर में लगी आग से नगदी समेत लाखों की क्षति
UPT | आग से जला सामान

Apr 02, 2024 17:51

अलीनगर थाना क्षेत्र के लोहरा की मड़ई गांव में मंगलवार की भोर में नक्कू यादव के दो मंजिले मकान के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण नगदी सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो…

Apr 02, 2024 17:51

Chandauli News : अलीनगर थाना क्षेत्र के लोहरा की मड़ई गांव में मंगलवार की भोर में नक्कू यादव के दो मंजिले मकान के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण नगदी सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी प्रकार आप पर काबू पाया।

बंद कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगी
क्षेत्र के लोहरा की मडई गांव निवासी नक्कू यादव का परिवार सोमवार की रात सो रहा था। इसी दौरान मंगलवार की भोर में दूसरे मंजिले के एक बंद कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे में रखा समान धू धू कर जलने लगा। परिवार सहित आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लियाऔर कमरे की दीवार फटने लगी। हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड  ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया। तब तक कमरे में रखा अलमारी,श्रृंगारदान, सोफा,टेबल,टीवी,बिस्तर,साड़ी, कपड़ा,बक्सा,जेवरात व 16 हजार नगदी सहित लगभग ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव व राजस्व की टीम पहुंचकर मौका मुआयना कर शान द्वारा आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Also Read

कार्यपरिषद ने लिया अहम फैसला, शिक्षकों को मिला शोध निर्देशन का अधिकार

27 Jul 2024 08:39 AM

वाराणसी काशी विद्यापीठ : कार्यपरिषद ने लिया अहम फैसला, शिक्षकों को मिला शोध निर्देशन का अधिकार

स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को छात्रों के शोध कार्य में सह-निदेशक (को-गाइड) की भूमिका निभाने का अधिकार प्रदान किया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद... और पढ़ें