Chandauli News : पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व पिकअप में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल

पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व पिकअप में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल
UPT | दुर्घटनाग्रस्त पुलिस का वाहन।

Mar 16, 2024 18:33

मऊ जनपद के पुलिस की स्कॉट की वाहन कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में शामिल होने के लिये जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के बथावर पुलिया के समीप अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप अपने साइड …

Mar 16, 2024 18:33

Chandauli News : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप गुरूवार की देर रात करीब सवा दो बजे अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन ने पुलिस के स्कॉट वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। पुलिस स्कॉट वाहन में सवार पांच पुलिस कर्मियों में ड्राइवर सहित चार पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सकलडीहा सीएचसी से डाक्टर की सलाह पर ट्रामा सेंटर के लिये भेज दिया। पुलिस स्कॉट वाहन मऊ जनपद की थी। जो कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में चलती है। पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है।

तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने टक्कर मारा
मऊ जनपद के पुलिस की स्कॉट की वाहन कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में शामिल होने के लिये जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के बथावर पुलिया के समीप अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप अपने साइड से आ रहे पुलिस की स्कॉट वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। पुलिस वाहन में सवार ड्राइवर सहित चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें चंदौली जनपद के बसंतु के मड़ई निवासी थाना अलीनगर  42 वर्षीय श्रवण कुमार ड्राइवर,जौनपुर जनपद के थाना मड़ियाहूं गांव भाकलपार निवासी  25 वर्षीय अभय राज यादव, कुशीनगर थाना रामकेला के तरकुलवा गांव निवासी 28वर्षीय पप्पू, जौनपुर जनपद के केराकत थाना अर्न्तगत लुटतीपुर नरहा निवासी 38 वर्षीय जयशंकर यादव गंभीर रूप से घायल हैं।  एक पुलिस कर्मी बाराबंकी जनपद के रामस्नेही घाट निवासी 25 वर्षीय शुभम वर्मा को मामूली चोट आयी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार सिंह घायल पुलिस कर्मीयों को एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों की सलाह पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

पुलिस स्कॉट की एयर बैग खुल जाने से बाल बाल बचे पुलिस कर्मी
बथावर गांव में पुलिस की स्कॉट वाहन को सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने इतना जोरदार टक्कर मारा कि आसपास सो रहे लोग जाग गये। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण उठकर पुलिस कर्मियों को बचाने में जुट गये। संजोग  था कि ड्राइवर और बगल की सीट के सामने एयर बैग खुल जाने से पुलिस कर्मी बाल बाल बच गये। ड्राइवर का घुटना टूट गया है। वहीं बगल में बैठे एक पुलिस कर्मी के माथे पर गंभीर चोट आयी है। खून से वाहन लथपथ हो गया था।

बथावर गांव के समीप अक्सर दुघर्टना की बनी रहती है आशंका
अलीनगर और सकलडीहा की ओर से आने जाने वाले वाहनों को अक्सर बथावर पुलिया और स्कूल के समीप टर्न पर घूमने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने दोनों जगह ब्रेकर और दिशा सूचक प्लेट लगाने की मांग किया है।

चार पुलिसकर्मियों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा
संजय कुमार सिंह कोतवाल सकलडीहा, चंदौली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में शामिल होने के लिये जा रही पुलिस वाहन को सामने से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। घायल सभी चार पुलिसकर्मियों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
 

Also Read

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल, कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी 

25 Oct 2024 12:56 PM

चंदौली Chandauli News : त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल, कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी 

दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिनकी परिचालन अवधि में वृद्धि भी की जा रही है। इसी कड़ी में हाजीपुर, पाटलिपुत्र के... और पढ़ें