Chandauli News : आरपीएफ को हराकर मैकेनिकल विभाग बना चैंपियन

आरपीएफ को हराकर मैकेनिकल विभाग बना चैंपियन
UPT | मुख्य अतिथि डीआरएम के साथ विजयी क्रिकेट टीम

Apr 21, 2024 21:02

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को बाकले ग्राउंड पर खेला…

Apr 21, 2024 21:02

Chandauli News : पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को बाकले ग्राउंड पर खेला गया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैकेनिकल विभाग की टीम ने 20 ओवरों में 190 रन बनाए। जवाब में 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएफ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। इस प्रकार मैकेनिकल विभाग की टीम आरपीएफ को 8 रन से हराकर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। फाइनल में मैन ऑफ द मैच मैकेनिकल विभाग के जीशान अली रहे। आशुतोष चन्द्रा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी वितरित की गई।

आधुनिक अभ्यास सुविधा
 मंडल के खिलाड़ियों हेतु आधुनिक अभ्यास सुविधा प्रदान करने के क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बाकले ग्राउंड पर नई बॉलिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभ्यास हेतु प्रयोग की जाने वाली यह मशीन लगातार उच्च गति पर गेंद फेंक सकती है जिससे बल्लेबाजों को अपने खेल में और सुधार करने में मदद मिलेगी। विदित हो कि मंडल के खिलाड़ियों को उत्तम सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा खेलों को बढ़ावा देने हेतु नए बच्चों हेतु प्रशिक्षित कोच की देखरेख में क्रिकेट सहित वॉलीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन आदि खेलों हेतु बाकले ग्राउंड पर प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक  दिलीप कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त  जेथिन बी राज, मंडल क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद इकबाल सहित अन्य अधिकारी व रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें