मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 'फैमिली आईडी- एक परिवार एक पहचान' योजना के तहत फैमिली आईडी उपलब्ध करा रही है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सकेगा।
फैमिली आईडी- एक परिवार, एक पहचान : सीडीओ ने कहा- योजनाओं को पारदर्शी और बेहतर तरीके से चलाने में मिलेगी सहायता
Nov 21, 2024 20:07
Nov 21, 2024 20:07
इस योजना के अंतर्गत, परिवारों को उनके समुचित लाभ वितरण के लिए एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार, सरकारी योजनाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लाभ दिए जाएंगे। विशेष रूप से, रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
फैमिली आईडी और राशन कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से आच्छादित परिवारों के लिए, राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आईडी के रूप में मान्य होगी। वहीं, जो परिवार इस योजना से आच्छादित नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी प्रदान की जाएगी। इसके द्वारा, जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर रहे हैं, वे स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी योजनाओं में लाभार्थी को सहूलियत
इस योजना के तहत परिवार के एक सदस्य द्वारा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद, परिवार के अन्य सदस्य बिना किसी विलंब के आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है कि परिवार में किसी बच्चे के जन्म पर जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र एक साथ प्रदान किया जा सकेगा। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करते समय अब अभिलेखों को स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। ये सभी अभिलेख विभागीय पोर्टल से स्वतः प्राप्त किए जा सकेंगे, जिससे योजना के लाभार्थियों को समय पर मदद मिल सकेगी।
ये भी पढ़े : वाराणसी में कोहरे का दिखा असर : एक घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद विमान की हुई लैंडिंग, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट
Also Read
22 Nov 2024 04:38 PM
गाजीपुर में मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर अफजाल अंसारी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया... और पढ़ें