लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के मानसरोवर तालाब तथा सुभाष नगर कालोनी मुगलसराय में नये बने छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए घाट एलाट टोकन वितरण कर किया गया।
Chandauli News : डाला छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर, 1200 घाटों पर टोकन वितरण शुरू
Nov 03, 2024 16:11
Nov 03, 2024 16:11
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की
छठ पूजा समिति द्वारा किए गए इन इंतजामों से व्रतियों में उत्साह का माहौल है। सुबह से ही टोकन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुभाष नगर छठ पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय सिंह ने बताया कि इस बार नए घाट पर पहली बार पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर है। इसके अलावा, भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली से कलाकारों की टीम आ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और रोशनी जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
डाला छठ की चार दिवसीय शुरुआत होगी 5 नवंबर से
डाला छठ की चार दिवसीय शुरुआत 5 नवंबर से होगी, जिसमें पहले दिन अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य और अगले दिन उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। यह पर्व शुद्धता और आस्था के साथ मनाया जाता है, जिसके लिए पवित्र तालाब और घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पीडीडीयू नगर स्थित सूर्य देव मंदिर और मानसरोवर तालाब पर हर साल बड़ी संख्या में व्रती एकत्र होते हैं। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए डाला छठ पूजा समिति की ओर से घाटों की नंबरिंग की गई है, ताकि व्रत करने वालों के बीच किसी प्रकार का विवाद न हो।
लोगों से जमा कराई गई आधार कार्ड की फोटोकॉपी
शनिवार को पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता के नेतृत्व में टोकन वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई। टोकन लेने आए लोगों से आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा कराई गई और दोपहर बाद उन्हें टोकन प्रदान किए गए। इस दौरान 800 से अधिक टोकन बांटे गए। कृष्णा गुप्ता ने जानकारी दी कि इस बार कुल 1200 घाट तैयार किए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक व्रतियों को पूजा करने में सुविधा हो सके।
Also Read
17 Jan 2025 07:40 PM
डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता फ़ैलाते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के साथ परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा बाइक रैली..... और पढ़ें