प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताए घरौनी के फायदे : राज्यसभा सदस्य और डीएम ने बांटा दस्तावेज, जानें कितने ग्रामीणों को मिला लाभ

राज्यसभा सदस्य और डीएम ने बांटा दस्तावेज, जानें कितने ग्रामीणों को मिला लाभ
UPT | सांसद को सम्मानित करते डीएम।

Jan 18, 2025 20:01

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम हुआ। राज्यसभा सदस्य और जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को घरौनी दी। शेष लाभार्थियों को जल्द लाभ पहुंचाने की बात कही गई।

Jan 18, 2025 20:01

Chandauli News : कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह व जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने लोगों को घरौनी वितरित की। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जिले के 30 हजार ग्रामीणों में घरौनी वितरित की गई है। आने वाले दिनों में जो लोग शेष रह गए हैं, उनको भी जल्द ही इसका लाभ दिया जाएगा। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव प्रसारण में लाभार्थियों से बात की और अपने संबोधन में लोगों को घरौनी से फायदे की जानकारी दी। 



लोगों को बेरोजगारी से मुक्त करने और स्वरोजगार की तरफ बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से लोगों को बेरोजगारी से मुक्त करने और स्वरोजगार की तरफ बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अपनी घरौनी से लोग रोजगार कर सकते हैं। इसके माध्यम से बैंक उनको लोन भी दे सकता है। कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ इस घरौनी के माध्यम से कहीं ना कहीं लोगों को सीधा फायदा जरूर होगा।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि जिन लोगों की घरौनी अभी नहीं बनी है, उन्हें जल्द बनाकर दी जाएगी। सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, सुजीत जायसवाल, अनिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Also Read

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

18 Jan 2025 10:30 PM

वाराणसी Varanasi News : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा के पास शनिवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी... और पढ़ें