Chandauli News : राष्ट्रीय महिला और बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी आरपीएफ कर्मी अर्चना मीना

राष्ट्रीय महिला और बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी आरपीएफ कर्मी अर्चना मीना
UPT | एसआई अर्चना मीना

Dec 18, 2024 20:10

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पोस्ट पर तैनात आरपीएफ एसआई अर्चना मीना राष्ट्रीय महिला एंव बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी...

Dec 18, 2024 20:10

Chandauli News : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पोस्ट पर तैनात आरपीएफ एसआई अर्चना मीना राष्ट्रीय महिला एंव बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी। रेलमंत्री के हाथों यह पुरस्कार दिया जाएगा। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।

आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट पर तैनात हैं एसआई अर्चना मीना
रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वे​स्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेता की घोषणा की है। इसके तहत आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है। इसके तहत एक लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
 
आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर
आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने के बाद से आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर है। अर्चना मीना ने  आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन का धन्यवाद दिया है। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार बनाएगा। यह अच्छे कार्य का इनाम है।

Also Read

दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

4 Jan 2025 08:01 PM

गाजीपुर लव सेक्स और धोखा : दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से... और पढ़ें