देव दीपावली पर बुक हुए 10 लाख रुपये के क्रूज : ट्रेवेल्स की गाड़ियों और टैक्सी की बढ़ी मांग, होटलों में दिसंबर तक फुल बुकिंग

ट्रेवेल्स की गाड़ियों और टैक्सी की बढ़ी मांग, होटलों में दिसंबर तक फुल बुकिंग
UPT | देव दीपावली

Nov 11, 2024 14:07

देव दीपावली पर रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम नाम के दो बड़े क्रूज पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इन दोनों क्रूज को 10-10 लाख रुपये में बुक किया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Nov 11, 2024 14:07

Short Highlights
  • देव दीपावली के इस अवसर पर वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।
  • क्रूज को 10-10 लाख रुपये में बुक किया गया है
  • प्रत्येक क्रूज में 100 लोगों की क्षमता है
Varanasi News : वाराणसी में  देव दीपावली का पर्व हर साल काशी में विशेष भव्यता और धार्मिकता के साथ मनाया जाता है, और इस वर्ष भी इस अवसर पर पर्यटन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार न केवल वाराणसी के घाटों और मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए क्रूज, लक्ज़री सुइट्स, होटल और यात्रा सुविधाओं की बुकिंग भी जोर-शोर से हो रही है।

रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम क्रूज की बुकिंग
देव दीपावली पर रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम नाम के दो बड़े क्रूज पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इन दोनों क्रूज को 10-10 लाख रुपये में बुक किया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्रत्येक क्रूज में 100 लोगों की क्षमता है, और प्रति व्यक्ति बुकिंग की कीमत 10 हजार रुपये रखी गई है। काशी विश्वनाथम क्रूज के प्रबंधक अजय साहनी ने जानकारी दी कि क्रूज पर चाय, कॉफी और विशेष बनारसी नाश्ते का प्रबंध किया गया है, जिससे पर्यटक न केवल गंगा की पवित्रता का आनंद उठा सकें, बल्कि बनारसी स्वाद का भी अनुभव कर सकें।

छोटे वाहनों और ट्रैवल सेवाओं की बढ़ती मांग
देव दीपावली के इस अवसर पर वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। जिसके चलते आसपास के जिलों से डेढ़ हजार से अधिक छोटे वाहनों की मांग की गई है। टूर ऑपरेटर अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से चार पहिया वाहनों को मंगाया जा रहा है। इस समय ट्रैवल सेवाओं में गाड़ियों और टैक्सी की मांग इतनी अधिक हो गई है कि स्थानीय स्तर पर भी गाड़ियों की कमी महसूस हो रही है।

ये भी पढ़ें : UPPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : आयोग और युवाओं के अपने अपने तर्क, जानें क्यों हो रहा फैसले का विरोध...

नावों और होटलों की बुकिंग भी है लोकप्रिय
टूर ऑपरेटर देव दीपावली के मौके पर पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज तैयार कर रहे हैं, जिनमें होटल बुकिंग के अलावा नाव की सवारी और अन्य यात्रा सेवाएं भी शामिल हैं। टूरिस्ट प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि इस बार होटलों में अधिकांश कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं, मगर पर्यटकों की मांग को पूरा करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि पर्यटक वाराणसी में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और शहर के साथ-साथ आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थलों का दौरा भी करें।



लक्ज़री सुइट्स की रिकॉर्ड बुकिंग
इस देव दीपावली के अवसर पर काशी के लक्ज़री होटलों में भी पर्यटकों का रुझान बढ़ा हुआ है। बृजरमा पैलेस का प्रसिद्ध महाराजा सुइट इस बार 1.5 लाख रुपये में बुक हुआ है। इसके अलावा होटल सूर्य देव हवेली में एक सुइट को 1.2 लाख रुपये में बुक किया गया है। होटल मार्केटिंग के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह तक सभी प्रमुख होटलों में बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने कहा कि इस बार इतनी अधिक संख्या में पर्यटक वाराणसी आ रहे हैं कि होटलों की बुकिंग में काफी प्रतिस्पर्धा है।

Also Read

रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

14 Nov 2024 08:30 PM

वाराणसी देव दीपावली के लिए सजकर तैयार काशी : रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

देव दीपावली के मौके पर भगवान शिव की नगरी काशी पूरी तरह से सज चुकी है। इस साल देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में इस दिन गंगा के घाटों पर हजारों दीप जलाए जाते हैं और घाटों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है। इस दिन काशी में रूट डायवर्जन भी रहेगा। और पढ़ें