सावन माह में श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। इस दौरान श्रद्धालु बाबा को अपनी इच्छा अनुसार दान भी करते है। इसके तहत...
Varanasi News : काशी विश्वनाथ को हीरे से जड़ित मुकुट किया दान, 47 लाख रुपये कीमत
Jul 31, 2024 20:45
Jul 31, 2024 20:45
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा मुकुट
बेंगलुरु की संस्था एमएस रामईह फाउंडेशन द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सोने का हीरा जड़ित मुकुट दान किया गया है। यह मुकुट उन्होंने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया संस्था से जुड़ी बेंगलुरु की अनिता ने बाबा धाम में पूजन के बाद उन्हें यह मुकुट दिया। यह पूजा काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने कराई थी।
मुकुट में जड़े हैं 2294 हीरे
विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस मुकुट में 2294 हीरे जड़े है। इसके अलावा इसे बनाने में करीब 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट का सोना लगा है। मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मुकुट सौंपा गया।
2023 में हैदराबाद के महाराज ने चढ़ाया था 35 लाख रुपए का मुकुट
बता दें कि बाबा विश्वनाथ को देश भर से श्रद्धालु दर्शन करने आते है। जो अपनी श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा भी चढ़ाते है। इसके पहले 23 नवम्बर 2023 में हैदराबाद के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में खूबसूरत मुकुट दान में दिया था। उस मुकुट की कीमत करीब 35 लाख रुपए थी। वह मुकुट 400 ग्राम सोने से बना था। इसके अलावा उसमे रत्न भी जड़े थे।
Also Read
30 Oct 2024 05:58 PM
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें