PM Modi Nomination : वाराणसी के इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

वाराणसी के इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी
UPT | PM Modi Nomination

May 14, 2024 13:44

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन करेंगे। जिसके चलते आज शहर में कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। ट्रैफिक विभाग ने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अनुसार रूट डायवर्जन किया है...

May 14, 2024 13:44

Varanasi News: वाराणसी में आज यानी मंगलवार (14 मई) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन करेंगे। जिसके चलते आज शहर में कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। ट्रैफिक विभाग ने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अनुसार रूट डायवर्जन किया है।

सुबह 7 से 10 बजे तक इन रूटों पर लागू रहेगा डायवर्जन
  • किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा से बरेका की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। रामनगर जाने वाले वाहन अखरी बाइपास से जाएंगे। 
  • किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को चितईपुर चौराहा से करौंदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
  • किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को अखरी बाईपास चौराहा से नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
  • चांदपुर चौराहा से वाहन मोढ़ैला तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।
सुबह 7 से 11.30 बजे तक इन रूटों पर लागू रहेगा डायवर्जन
  • विश्वेश्वरगंज तिराहा से वाहन गोलगड्डा की तरफ जाएंगे।
  • रामापुरा चौराहा से वाहन गुरुबाग की तरफ डायवर्ट होंगे।
  • सोनारपुरा तिराहा से भेलूपुर की ओर वाहन डायवर्ट होंगे।
  • भेलूपुर चौराहा से वाहन आईपी विजया तिराहा की ओर जाएंगे।
  • अग्रवाल तिराहा से अस्सी या ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट होंगे।
  • मैदागिन चौराहा से गोदौलिया तक कोई वाहन नहीं जाएगा।
  • सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहन राजघाट पुल की जगह रामनगर चौराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।
  • जयसिंह चौराहा से वाहन लहुराबीर या मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
एंबुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए
बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाएं, सेंट्रल जेल तिराहा से फुलवरिया ओवरब्रिज के रास्ते मंडुवाडीह, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होते हुए जा सकेंगे। डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एंबुलेंस अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया मार्ग से बीएचयू जा सकेंगे।

Also Read

काशी विश्वनाथ मंदिर में लापरवाही के चलते महिला गिरने की घटना, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

10 Oct 2024 08:27 PM

वाराणसी Varanasi News : काशी विश्वनाथ मंदिर में लापरवाही के चलते महिला गिरने की घटना, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 7 अक्टूबर को सप्तऋषि आरती के बाद स्पर्श दर्शन करने के लिए गर्भगृह में अत्यधिक दर्शनार्थियों की वजह से एक महिला मुख्य ज्योतिर्लिंग के अरघे में गिर गई थी। और पढ़ें