कुछ ही देर में राख हो गई बस : अंदर मची थी चीख पुकार, बचाने की नहीं हो रही थी हिम्मत

अंदर मची थी चीख पुकार, बचाने की नहीं हो रही थी हिम्मत
UPT | गाजीपुर में जलती हुई बस

Mar 11, 2024 16:13

गाजीपुर में हुए दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों के दिल दहल गए। किसी की हिम्मत ही नहीं हो रही थी कि वह बस तक जा सके। आग की लपटें उठ रही थीं...

Mar 11, 2024 16:13

Ghazipur News : गाजीपुर में हुए दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों के दिल दहल गए। किसी की हिम्मत ही नहीं हो रही थी कि वह बस तक जा सके। आग की लपटें उठ रही थीं, कुछ लोग इसकी वीडियो बनाने में लगे हुए थे तो कुछ लोग फायर  ब्रिगेड के आने का इंतजार कर रहे थे। इस मामले में चश्मदीद लोगों की मानें तो हादसा बहुत ही भयंकर था। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस और अधिकारियों का विरोध किया और पथराव भी किया।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर : गाजीपुर में बड़ा हादसा : बारात की बस पर हाई टेंशन लाइन गिरी, 10 लोग जिंदा जले, गुस्साई भीड़ ने दो थानों की पुलिस को खदेड़ा

आग का गोला बन गई थी बस
गाजीपुर जिले में सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद बस में लगी आग में कई लोग मौत के मुंह में चले गए। यह पूरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और मौके पर अधिकारियों को तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों का विरोध करते हुए पथराव भी किया। बताया गया कि मरदह थाना के 400 मीटर के पास ही एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई थी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है। यह घटना कैसे हुई जानकारी की जा रही है। इसमें कितने लोगों की मौत हुई है, अभी यह बता पाना मुश्किल है।
 
चश्मदीद लोगों की मानें तो
इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो हादसा इतना भयंकर था कि कोई कुछ भी करने में असमर्थ था। बस के अंदर मौजूद लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं कि कोई उन्हें बचाने की हिम्मत भी नहीं कर सकता था। फायर ब्रिगेड का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन काफी देर तक भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी। जिसके बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया और घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को उनके गुस्से का समना करना पड़ा। फिलहाल घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मौजूद लोगों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Also Read

सुधा मूर्ति ने 30 साल से नहीं खरीदी एक भी साड़ी, खुद किया खुलासा, काशी में लिया था संकल्प

5 Jul 2024 05:18 PM

वाराणसी Varanasi News : सुधा मूर्ति ने 30 साल से नहीं खरीदी एक भी साड़ी, खुद किया खुलासा, काशी में लिया था संकल्प

हाल ही में राज्यसभा सांसद बनीं सुधा मूर्ति ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 30 सालों में एक भी साड़ी नहीं खरीदी है। मशहूर आईटी कंपनी इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं और.. और पढ़ें