अफजाल अंसारी ने की योगी की तारीफ : बोले- वो वाराणसी में खूंटा नहीं गाड़ते तो चुनाव हार जाते प्रधानमंत्री मोदी

बोले- वो वाराणसी में खूंटा नहीं गाड़ते तो चुनाव हार जाते प्रधानमंत्री मोदी
UPT | अफजाल अंसारी

Jun 12, 2024 00:26

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने उनके राजनीतिक कौशल की तारीफ की है। अफजाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को 30 सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे, प्रयास और मेहनत की वजह से मिली हैं।

Jun 12, 2024 00:26

Ghazipur News : आमतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की बुराई करने वाले सपा सांसद अफजाल अंसारी ने उनके राजनीतिक कौशल की तारीफ की है। अफजाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को 30 सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे, प्रयास और मेहनत की वजह से मिली हैं। बाकी तीन सीटें भाजपा के समीकरण और पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे की वजह से आई हैं। वे मुहम्मदाबाद में अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

बोले- योगी ने बचा लिया
उत्तर प्रदेश में भाजपा की 33 सीटें आने पर अंसारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल ली है क्योंकि मोदी का जादू खत्म हो चुका है। मोदी जहां से चुनाव लड़े, उसके आसपास की सभी सीटें भाजपा हार गई। योगी आदित्यनाथ ने अंतिम समय में वाराणसी आकर मोदी की जीत सुनिश्चित की, नहीं तो मोदी भी चुनाव हार जाते। उन्होंने कहा कि इन 33 सीटों में से 30 सीटें योगी की मेहनत और काम की वजह से मिली हैं। इस चुनाव में मोदी का जादू कहीं नहीं दिखा, अगर जादू चला होता तो वाराणसी के आसपास की सीटें भाजपा नहीं हारती।

'मोदी का जादू अब खत्म'
अंसारी ने यह भी कहा कि मोदी का जादू अब खत्म हो चुका है और अगर योगी आदित्यनाथ मजबूती से नहीं लगे होते तो मोदी चुनाव हार जाते। उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले हुए आतंकी हमले के समय भी मनोज सिन्हा गाजीपुर में चुनाव लड़ रहे थे, और इस बार भी जांच की जानी चाहिए कि कहीं वह दिल्ली में तो नहीं थे।

Also Read

चार माह का वेतन न मिलने से मीटर रीडर हड़ताल पर, 32 माह का पीएफ भी अटका 

8 Jul 2024 04:22 PM

जौनपुर Jaunpur News : चार माह का वेतन न मिलने से मीटर रीडर हड़ताल पर, 32 माह का पीएफ भी अटका 

बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने सोमवार से किया काम बंदकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि चार महीने से वेतन नहीं मिला है। कंपनी की तरफ से 32 महीने का पीएफ भी रोक दिया... और पढ़ें