गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के तहत चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में एपीआरसी-ग्रीन ने यंग स्टार सीनियर को 133 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। यह मैच गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जीडीसीए मैदान पर खेला गया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग : गाजीपुर में एपीआरसी-ग्रीन ने 133 रन से यंग स्टार सीनियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की
Nov 26, 2024 01:06
Nov 26, 2024 01:06
Ghazipur News : गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के आज के मुकाबले में एपीआरसी-ग्रीन ने यंग स्टार सीनियर को 133 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। यह मुकाबला गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जीडीसीए मैदान पर खेला गया।
टॉस और पहली पारी का प्रदर्शन
एपीआरसी-ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 242 रन बनाए। पीयूष कुशवाहा ने शानदार शतक लगाते हुए 134 रन (121 गेंद) बनाए, जबकि अनिवेश यादव ने 24 रनों का योगदान दिया। यंग स्टार सीनियर की ओर से ज्ञानेश्वर शर्मा और आशुतोष पांडे ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार सीनियर का संघर्ष
243 रनों का पीछा करते हुए यंग स्टार सीनियर की टीम मात्र 27 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई। अजय यादव (21 रन) और कृष्णा यादव (20 रन) ही कुछ योगदान दे सके। एपीआरसी-ग्रीन की ओर से यश यादव और अजित कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।
खिलाड़ियों का परिचय लिया
मैच से पहले जीडीसीए के सचिव डॉक्टर यू.सी. राय ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। पिच का निरीक्षण अंपायर स्मृति राय, आशीष सिंह और रंजन सिंह ने किया। अंपायरिंग में स्मृति राय और आशीष सिंह, जबकि स्कोरिंग में कुशाग्र, आयुष और सिद्धार्थ ने भूमिका निभाई।
अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल सदस्य और जीडीसीए के संरक्षक संजीव कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संजय राय, मो. आरिफ, अजय सर्राफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, शहंशाह खान और अन्य स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों की भी उपस्थिति रही। एपीआरसी-ग्रीन की इस शानदार जीत ने टूर्नामेंट में उनकी स्थिति मजबूत कर दी है। पीयूष कुशवाहा का प्रदर्शन और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी टीम के लिए निर्णायक साबित हुई।
Also Read
25 Nov 2024 07:50 PM
भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 21वीं पशुगणना कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अभियान में 3444 गांवों और 200 वार्डों के पशुओं की गणना की जाएगी। और पढ़ें