Ghazipur News : अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती मनाई गई, बीजेपी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती मनाई गई, बीजेपी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
UPT | अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पदयात्रा निकालते भाजपाई

Dec 25, 2024 17:58

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती जिलेभर में बूथ स्तर पर बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई।

Dec 25, 2024 17:58

Ghazipur News : भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती जिलेभर में बूथ स्तर पर बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई। जिले के सभी बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मंडल स्तर पर आयोजित गोष्ठियों में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित सड़कों पर पदयात्रा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

जिला कार्यालय पर गोष्ठी और श्रद्धांजलि
गाजीपुर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही गोष्ठी में उनकी कविताओं और जीवन दर्शन पर विचार प्रस्तुत किए गए। गोष्ठी में दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम को भी कार्यकर्ताओं ने देखा और उनके विचारों से प्रेरणा ली।

पदयात्रा का आयोजन
तलवल-बुजुर्गा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा तलवल मोड़ से शुरू होकर डिलिया ग्राम पंचायत स्थित शहीद पातीराम पाल के स्मारक पर सभा के साथ संपन्न हुई।



अटल जी के योगदान पर विचार
सभा में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने वाजपेयी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू कीं। किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अंत्योदय योजना और सर्वांगीण चतुर्भुज योजना जैसे कार्यक्रम उनकी दूरदृष्टि और समर्पण का प्रमाण हैं। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी जी के सपनों को साकार करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की, जिससे गरीबों के घर तक मुफ्त राशन पहुंच रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित नेता और कार्यकर्ता
इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, अविनाश सिंह, निखिल राय, काशी चौहान और परवेज अहमद समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read

नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

26 Dec 2024 07:17 PM

गाजीपुर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें