अच्छी खबर : गरीब व्यक्ति की बेटियों को मिलेगा वैवाहिक अनुदान, पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गरीब व्यक्ति की बेटियों को मिलेगा वैवाहिक अनुदान, पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Uttar Pradesh Times | Symbolic Image

Jan 06, 2024 18:27

शादी अनुदान का वितरण में विधवा एवं विकलांग को वरियता देते हुए प्रथम आगत प्रथम पावत सिद्धान्त के अनुरूप बजट की सीमा तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर नियमानुसार निर्धारित अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा।

Jan 06, 2024 18:27

Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhyay) : वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना ऑनलाइन कम्प्यूटराइज्ड संचालित की जा रही है। जिसमें शादी अनुदान योजना में लाभार्थी के बेटी की शादी के लिए धनराशि 20,000 रुपये का अनुदान विभाग द्वारा वितरित किया जाता है। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों का शादी अनुदान योजनान्तर्गत शहरी आवेदक की वार्षिक आय 56460.00 (शहरी क्षेत्र) एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46080.00 निर्धारित किया गया है। अनुदान के लिए आवेदन पत्र में पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक 21 वर्ष आयु या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू कर दें। आवेदन करने वाले आवेदक एवं पुत्री दोनों का आधार आधारित ई-केवाईसी सुनिश्चित किया जाना है। इसलिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ होना अनिवार्य है। एक परिवार का अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान अनुमन्य होगा। 

ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा
आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र शादी के तिथि से तीन माह पूर्व एवं 03 माह बाद तक किया जा सकता है। इसमें आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरे गए प्रिंट आउट की कापी एवं वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शादी कार्ड मूलरूप से, वर-कन्या का उम्र प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक अपने संबंधित विकास खंड कार्यालय पर एवं शहरी/ नगर क्षेत्र के आवेदक अपना आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित अपने संबंधित तहसील पर जमा करने की व्यवस्था है। शादी अनुदान का वितरण में विधवा एवं विकलांग को वरियता देते हुए प्रथम आगत प्रथम पावत सिद्धान्त के अनुरूप बजट की सीमा तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर नियमानुसार निर्धारित अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर ने संबंधित पिछड़े वर्ग के इच्छुक लाभार्थियों को सूचित किया है कि जो उपरोक्त पात्रता के अंतर्गत आने वाले आवेदक अपना शादी अनुदान आवेदन वेबसाइट पर ऑनलाइन भरते हुए समस्त वांछित संलग्नकों सहित अपने संबंधित विकास खंड/तहसील कार्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करें।

 

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें