गाजीपुर के रौजा क्षेत्र के कृष्णपुरी कॉलोनी में मुख्य नाला जाम होने से घरों में नाली का पानी घुसने लगा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। मोहल्लेवासी कई महीनों से प्रशासन को सूचित कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
मुख्य नाला जाम होने से मोहल्ले के घरों में घुसने लगा गंदा पानी : दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, जानें पूरा मामला
Jan 10, 2025 20:23
Jan 10, 2025 20:23
Ghazipur News : गाजीपुर शहर के रौजा क्षेत्र के कृष्णपुरी कॉलोनी में बीते कई महीनों से एक गंभीर समस्या ने मुसीबत का रूप ले लिया है। मुख्य नाला जाम होने की वजह से मोहल्ले के घरों में नाली का पानी घुसने लगा है, जिससे संक्रमण का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस गंदे पानी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और आसपास की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है।
सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया
मोहल्ले के लोग लगातार इस समस्या की सूचना प्रशासन को दे रहे हैं, लेकिन महीनों से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वे अधिकारियों से बार-बार मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उनकी शिकायतों का कोई समाधान नहीं हो रहा है, और वे मजबूर हो गए हैं गंदे पानी के साथ रहने के लिए।
डीएम और आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतें, फिर भी चुप्प है प्रशासन
कृष्णपुरी कॉलोनी के निवासी इस समस्या से परेशान हो चुके हैं और लगातार जिलाधिकारी (डीएम) से लेकर आइजीआरएस पोर्टल तक अपनी शिकायतें दर्ज करवा चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन के अधिकारी आंख, कान और नाक बंद करके इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं, और उन्हें इस स्थिति में जीने के लिए छोड़ दिया गया है।
ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप
मोहल्ले के लोग ग्राम प्रधान पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान कभी भी मोहल्ले का नाला साफ करवाने में रुचि नहीं दिखाई है। न ही सफाई कर्मी को कभी इस मोहल्ले में भेजा गया है, जिससे साफ-सफाई की स्थिति और भी खराब हो गई है। मोहल्लेवासियों के मुताबिक ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण ही वे इस महामारी के शिकार हो रहे हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
लोगों की अपील: प्रशासन से तत्काल समाधान की उम्मीद
मोहल्ले के लोग अब प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं। वे चाहते हैं कि गंदे नालों की सफाई हो और नाले का पानी उनके घरों में न घुसे। साथ ही, अधिकारियों से यह भी अपील की जा रही है कि इस समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए ताकि लोग इस भयावह स्थिति से बाहर निकल सकें और उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। मोहल्ले वासी अनिल पांडे, कैलाश उपाध्याय, बीके राय, अजीत दुबे, उमेश दुबे सहित समस्त मोहल्ला वासी पानी निकासी न होने पर रोष जताया हैं।
ये भी पढ़े : Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में एसीपी के दर्ज हुए बयान, मोबाइल भी हुआ जमा
Also Read
10 Jan 2025 08:50 PM
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालुओं का मुख्य परिवहन साधन रेल होगा, जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। और पढ़ें