नपद के नोनहरा थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार की देर रात कठवा मोड़ से कासिमाबाद जाने वाली सड़क पर...
Ghazipur News : अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत
Jan 12, 2025 21:38
Jan 12, 2025 21:38
Ghazipur News : जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार की देर रात कठवा मोड़ से कासिमाबाद जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो युवकों के टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतको की पहचान चक फरीद गांव निवासी 23 वर्षीय विकास और 20 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई। दोनों युवक रिश्तेदार के घर खिचड़ी पहुंचाकर वापस अपने गांव चक फरीद लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों का मौके पर ही मौत हो गई और तेज आवाज के चलते आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही नोनहरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल पर फोन से उनके परिजनों को सूचित किया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद के उद्योगों को मिलेगा नया आयाम, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा लॉजिस्टिक पार्क
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी धीरेंद्र सोनकर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या से पहले 12 हजार संत लेंगे नागा दीक्षा, गंगा में लगाएंगे 108 डुबकी
Also Read
12 Jan 2025 06:33 PM
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर पहुंचे और मडियाहूं क्षेत्र के पाली सुभाषपुर स्थित केडीएस महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... और पढ़ें